Bank Holidays in July 2022: बैंकों से जुड़े सभी जरूरी काम जल्द निपटा लें, जुलाई में इतने दिन बंद रहेगी बैंक
Bank Holidays in July 2022: अब अगर बैंक का काम करने के लिए घर से निकल रहे हैं तो ये खबर आपके लिए वाकई में बहुत जरूरी है।;
Bank Holidays in July 2022: जुलाई महीने में अभी 22 दिन बचे हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम निपटाना है तो इस महीने पड़ने वाली छुट्टियों का ध्यान में रखते हुए जल्दी ही बैंक जाकर काम कर लीजे। असल में जुलाई में बैंक में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस बारे में रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2022 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके चलते बैंक में इस महीने के बचे 22 दिन कोई काम नहीं हो सकेगा।
अब अगर बैंक का काम करने के लिए घर से निकल रहे हैं तो ये खबर आपके लिए वाकई में बहुत जरूरी है। इस हफ्ते बैंक 3 दिन बंद रहेगी। मतलब की बैंक में सिर्फ 2 दिन ही काम होगा। तो एक बार घर से बैंक के लिए निकलने से पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
ये है बैंक छुट्टियों की लिस्ट (Bank holidays in july 2022 List)
11 जुलाई: ईद-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद
14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद
16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद
17 जुलाई: रविवार साप्ताहिक अवकाश बैंक बंद
23 जुलाई: शनिवार महीने का चौथा शनिवार बैंक बंद
24 जुलाई: रविवार साप्ताहिक अवकाश बैंक बंद
31 जुलाई: रविवार साप्ताहिक अवकाश बैंक बंद
ऐसे चेक करें बैंक की छुट्टियां। ये है ऑफिशियल लिंक
अगर आप बैंकों की छुट्टियों के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जा सकते हैं। यहां पर आपको हर महीने की हर राज्य में होने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।