बंद रहेंगे बैंक: आ गई पूरी लिस्ट, यहां देखें छुट्टियों की जानकारी

बैंक के कार्यो को करने के लिए अक्सर लोग आज-कल पर टाल दिया करते हैं। देखते ही देखते रविवार आ जाता हैं। और तारीख आगे बढ़ जाती है। बैंक के कार्य में देरी का मतलब आपका नुक्सान इस लिए ऐसे कामो को वक़्त रहते कर लेना ही बेहतर हैं।

Update:2020-09-01 15:37 IST

बैंक के कार्यों को करने के लिए अक्सर लोग आज-कल पर टाल दिया करते हैं। देखते ही देखते रविवार आ जाता हैं। और तारीख आगे बढ़ जाती है। बैंक के कार्य में देरी का मतलब आपका नुक्सान इस लिए ऐसे कामो को वक़्त रहते कर लेना ही बेहतर हैं। अगर हमें कोई बैंकिंग कार्य बैंक ब्रांच में जाकर निपटाना है, तो हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी नहीं हो।

इस दिन रहेंगे बैंक बंद

सितंबर 2020 से RBI ने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इस महीने बैंकों की ज्यादा छुट्टिय नहीं हैं। आइए जानते हैं कि सितंबर महीने में किन-किन तारीखों को बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। इस महीने हर रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इससे पहले भी आरबीआई ने साल 2015 में इस तरह की घोषणा की थी।

यह पढ़ें…Useless Stars उतरे बचाव में: गांववालों से की मुलाकात, चलाया जागरूकता अभियान

सितंबर महीने में कुछ क्षेत्रीय त्योहार पड़ रहे हैं। इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी। आपको बता दें, क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित किये जाते हैं।

-2 सितंबर, बुधवार को श्री नारायण गुरु जयंती मनाई जाएगी। इस दिन गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

-6 सितंबर रविवार ,राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

-दूसरा शनिवार 12 सितंबर, सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

यह पढ़ें…UP में कोरोना का आतंक: लखनऊ की हालत बिगड़ी, 24 घंटे ने आये इतने मामले…

-13 सितंबर, रविवार ,सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

-17 सितंबर, गुरुवार ,महालय अमावस्या के कारण अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

-20 सितंबर, रविवार, पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

-21 सितंबर, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है। इस दिन कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

-26 सितंबर ,चौथा शनिवार।

-27 सितंबर,रविवार ,सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Tags:    

Similar News