श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। अचानक हुए इस हमले में कई सुरक्षाबलों समेत 19 लोग घायल हुए हैं।
-हमले की जांच में अब तक कई खुलासे हुए हैं।
-हमले के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
-आतंकी हमले के बाद मंगलवार सुबह भी 3,289 तीर्थयात्रियों का जत्था बेस कैंप से भारी सुरक्षा के बीच पवित्र गुफा के लिए रवाना हो चुका है।
-इंटेलीजेंस सोर्सेस की मानें तो इस पूरे हमले में 3 से 5 लश्कर-ए-तैयब्बा के आतंकी शामिल थे।
-जांच में लश्कर-ए-तैयब्बा के आतंकी इस्माइल का नाम आया है, जो की इन आतंकियों के ग्रुप का नेतृत्व कर रहा था।
क्या हुआ था अनंतनाग में
आजकल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से हजारों भक्त अमरनाथ पहुंच रहे हैं। सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही बस अनंतनाग में बटेंगू के पास पहुंची कि तभी अचानक बाइक से आए आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
-बस के चालक ने हिम्मत दिखाते हुए रफ्तार तेज कर बस को अगले चौक तक पहुंचाया। अंधाधुंध फायरिंग के बाद आतंकी भाग गए।
-बता दें की हाल के दिनों में भारतीय सुरक्षाबलों ने अपने कई ऑपरेशनों में लश्कर आतंकियों के ढेर किया है।
-पिछले सप्ताह ही सुरक्षाबलों ने 17 घंटे चले ऑपरेशन में लश्कर कमांडर बशीर लश्करी समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था।