ममता का बड़ा ऐलान: नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव, बागियों को उनके गढ़ में ललकारा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की चुनौतियों का जवाब देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पूरी ताकत लगा दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो इस बार नंदीग्राम और भवानीपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

Update:2021-01-18 14:40 IST
ममता का बड़ा ऐलान: नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव, बागियों को उनके गढ़ में ललकारा

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की चुनौतियों का जवाब देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पूरी ताकत लगा दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो इस बार नंदीग्राम और भवानीपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से नंदीग्राम में एक चुनावी सभा में ही इसी का ऐलान किया गया और कहा कि मैं चाहती हूं इस बार यहां से चुनाव लड़ूं। इससे पहले ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती आई हैं।

पदयात्राओं का माहिर खिलाड़ी हैं ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार भी बंगाल में टीएमसी की सरकार बनेगी और टीएमसी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। बता दें कि ममता बनर्जी को पदयात्राओं का माहिर खिलाड़ी माना जाता रहा है और सियासी जानकारों का मानना है कि भाजपा की रथयात्राओं का जवाब देने के लिए ममता बनर्जी एक बार फिर खुद सड़कों पर उतरकर पदयात्राएं निकालेंगी।

ममता के निशाने पर शुभेंदु

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निशाने पर इस बार वे नेता खासतौर पर होंगे जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। ऐसे नेताओं में सबसे बड़ा नाम शुभेंदु अधिकारी का है जो कभी ममता बनर्जी के काफी खास हुआ करते थे। ममता बनर्जी सोमवार को शुभेंदु के गढ़ माने जाने वाले नंदीग्राम में बड़ी चुनावी रैली करने जा रही हैं। पूर्वी मिदनापुर के टीएमसी कार्यकर्ताओं को इस रैली की तैयारियों में लगाया गया है।

ये भी देखें: WhatsApp पर बड़ी खबर: नई प्राइवेसी पॉलिसी पर HC की टिप्पणी, डिलीट कर दें ऐप

शुभेंदु हैं विश्वासघाती-टीएमसी

ममता की इस रैली पर कटाक्ष करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने भी कहा है कि पहले लोग नंदीग्राम नहीं आते थे मगर अब चुनाव से पहले उन्हें नंदीग्राम की याद क्यों आने लगी है, यह सबको पता है। टीएमसी के बड़े नेता राज्य में पार्टी की रैलियों में शुभेंदु अधिकारी को विश्वासघाती और मीरजाफर बता रहे हैं। उनका कहना है कि शुभेंदु ने दीदी के भरोसे को तोड़ा है और ऐसे लोगों को मतदाता चुनाव में सबक सिखाएंगे।

अमित शाह के रोड शो का जवाब पदयात्रा से

भाजपा की रथयात्राओं का जवाब देने के लिए टीएमसी की ओर से अपनाई जाने वाली रणनीति का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि सियासी जानकारों का मानना है कि ममता अपनी पदयात्राओं के जरिए भाजपा नेताओं को जवाब देंगी।

पिछले महीने बीरभूम के बोलपुर इलाके में अमित शाह की अगुवाई में भाजपा के रोड शो के बाद ममता बनर्जी भी इलाके में पहुंची थे और उन्होंने पद यात्रा निकालकर भाजपा को जवाब दिया था।

ममता बनर्जी पहले भी पदयात्रा निकालकर मतदाताओं का समर्थन पाती रही हैं। बोलपुर में भाजपा पर हमला करते हुए ममता ने कहा था कि गांधी का सम्मान न करने वाले भी सोनार बांग्ला बनाने की बात कर रहे हैं।

ये भी देखें: गुरनाम सिंह चढूनी हुए सस्पेंड, संयुक्त किसान मोर्चा ने इसलिए की कार्रवाई

इसलिए पदयात्रा को महत्व देती हैं ममता

करीब 30 साल से सियासी मैदान में सक्रिय ममता बनर्जी ने एक बार खुद खुलासा किया था कि वै अपनी रैलियां कार से क्यों नहीं करती हैं। उन्होंने दो साल पूर्व 2019 में एक साक्षात्कार में बताया था कि उन्हें गाड़ियों से रैली करना बिल्कुल पसंद नहीं है। इसकी जगह वे पैदल मार्च करते हुए रोड शो करना ज्यादा पसंद करते हैं। उनका कहना था कि पैदल मार्च करने से लोगों से मेल-मिलाप बढ़ता है। साथ ही उन्हें आम लोगों से व्यक्तिगत रूप से कनेक्ट कर पाने में कामयाबी हासिल होती है। उनका यह भी कहना था कि वे आमतौर पर 5 किलोमीटर का पैदल मार्च आसानी से कर लेती हैं।

फिर लेंगी पदयात्राओं का सहारा

सियासी जानकारों का कहना है कि अभी पिछले महीने भी भाजपा के रोड शो का जवाब ममता बनर्जी ने पैदल मार्च के जरिए ही दिया था। आगे भी वे पैदल यात्राओं के जरिए भाजपा की रथयात्राओं का जवाब दे सकती हैं। ममता की पैदल यात्रा में भारी जनसमूह उमड़ता रहा है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वे इसके जरिए एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन करने में कामयाब होंगी।

ये भी देखें: Jharkhand News: कोरोना वैक्सीन है पूरी तरह से सुरक्षित, रिम्स निदेशक का बयान

बंगाल की लड़ाई में शिवसेना भी कूदी

वैसे पश्चिम बंगाल की सियासी लड़ाई लगातार दिलचस्प होती जा रही है। भाजपा और ममता बनर्जी की हर रोज तीखी होती जंग में अब शिवसेना भी कूद पड़ी है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी भी आगामी विधानसभा की चुनावी जंग में कूदेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी को पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में कूदने की अनुमति दे दी है और हम भी जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं। जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना की ओर से 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भी जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा करने की संभावना जताई गई है। पार्टी की ओर से 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News