बेंगलुरु हिंसा: रुह कंपा देंगी ये तस्वीरें, देखें क्या हैं आज सुबह के हालात

कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार को शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने कई स्थानों पर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस स्टेशन व विधायक के घर को आग के हवाले कर दिया।;

Update:2020-08-12 10:59 IST
बेंगलुरु हिंसा की तस्वीरें

नई दिल्ली: कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार को शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने कई स्थानों पर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस स्टेशन व विधायक के घर को आग के हवाले कर दिया।

बुधवार को घटनास्थल से जो तस्वीरें आई है। वो रुह कंपाने वाली हैं। तस्वीरों को देखकर साफ़-साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कल हुई घटना कितनी भयावह थी।

इस पूरे घटना के पीछे एक फेसबुक पोस्ट को जिम्मेदार बताया जा रहा है। आरोप है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई थी। इसलिए उन्होंने सड़कों पर उतरकर तांडव किया।

बेंगलुरु हिंसा की तस्वीरें

ये भी पढ़ें: UP में अब हारेगा कोरोना: दुकानदारों समेत इन सभी की होगी जांच, मिला निर्देश

जो तस्वीरें आज सामने आई हैं उसमें देखा जा सकता है कि यहां गाड़ियों को जला दिया गया है, एटीएम में तोड़फोड़ हुई है। विधायक के घर पर हमला बोलने के साथ ही उसके घर के आसपास के लोगों के घरों को भी निशाना बनाया गया है। कई घरों की खिड़कियां टूटी पाई गई हैं।

स्थानीय लोग बुधवार की सुबह जब अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आए तो उनके चेहरे पर कल हुई घटना का खौफ साफ़-साफ़ नजर आ रहा था।

सड़क पर हर ओर गाड़ियां जली हुई दिखाई दे रही थी, इसके अलावा जगह –जगह पत्थर बिखरे पड़े थे। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में भारी फ़ोर्स तैनात कर दी गई है और हिंसा वाले इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जो आज रात 12 बजे तक रहेगा।

बेंगलुरु हिंसा की तस्वीरें

क्या है ये मामला

आरोप है कि कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के किसी करीबी ( भतीजे) ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा, इसमें एक समुदाय विशेष आपत्तिजनक पोस्ट की। इससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे। इसी के बाद हाली पुलिस स्टेशन-विधायक के घर का घेराव किया गया।

करीब 9.30 बजे भीड़ की मौजूदगी हजारों की संख्या तक पहुंच गई। जिसके बाद तोड़फोड़ शुरू हुई और देखते ही देखते भीड़ ने विधायक के घर, पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से ED की पूछताछ, इन सवालों के देने होंगे जवाब

पुलिस के वाहनों को भी नहीं बक्शा

इस घटना में एक दर्जन के करीब पुलिस के वाहनों को जलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए पहले लाठीचार्ज किया, इसके बाद खुली फायरिंग कर दी। पुलिस फायरिंग में ही दो लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं।

कांग्रेस विधायक के भतीजे ने इस मामले में सफाई पेश की है। उसने कहा कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उसने किसी भी धर्म को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। विधायक मूर्ति ने भी भतीजे के बचाव में बयान जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Whatsapp में आ रहे ये गजब के फीचर्स, इनके बारे में यहां जानिए सबकुछ

Tags:    

Similar News