Bhai Dooj: भैया दूज स्पेशल भारतीय राजनीति में भाई बहन की सुपरहिट जोड़ियां
Bhai Dooj: Bhai Dooj: आज (बुधवार) 26 अक्टूबर 2022 को भाई बहनों का त्योहार भाई दूज है, आज ऐसे ही भाई बहनों के बारें में जानेंगें जिन्होने राजनीति में खूब नाम कमाया है।
Bhai Dooj: आज (बुधवार) 26 अक्टूबर 2022 को भाई बहनों का त्योहार भाई दूज है। भैया दूज बहन-भाई के प्यार का त्योहार होता है। आज के दिन भाई बहन के घर जा रहे हैं, बहने भाई के घऱ जा रही हैं। इस दिन बहने भाई की कलाई पर कलावा और मांथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराती है। बहने भाई से सुरक्षा का वचन लेती है। क्या आप ऐसे भाई-बहनों को जानते हैं जिन्होने राजनीति में भी कमाल कर दिखाया है या फिर आज भी भाई-बहनों की जोड़ियां कमाल कर रही है। आज इस रिपोर्ट में ऐसे ही भाई बहनों के बारें में जानेंगें।
1. राहुल गांधी-प्रियंका गांधी वाड्रा (Rahul Gandhi - Priyanka Gandhi Vadra) की जोड़ी
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भाई बहन की जोड़ी कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार से ताल्लुक रखती है। दोनों भाई बहन राजनीति में बड़ी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। वर्तमान में समय में राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं और प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव हैं। दोनों भाई बहन ज्यादातर मौकों पर एक साथ दिखाई देते हैं जो भाई बहनों के प्यार और विश्वास को दर्शाता है।
2.तेजप्रताप-तेजस्वी यादव और मीसा भारती Tej Pratap-Tejashwi Yadav - Misa Bharti) भाई बहन की जोड़ी
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बच्चे तेजप्रताप-तेजस्वी यादव और मीसा भारती Tej Pratap-Tejashwi and Misa Bharti) सक्रिय राजनीति में हैं। उसमें मीसा भारती सबसे बड़ी हैं, उसके बाद में तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव छोटे हैं। मीसा भारती ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन वह हार गईं थी। तेजस्वी यादव वर्तमान समय में बिहार के उपमुख्यमंत्री है, साथ ही तेजप्रताप यादव भी बिहार सरकार में वन व पर्यावरण मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
3. रवि शंकर प्रसाद और अनुराधा प्रसाद शुक्ला (Ravi Shankar Prasad - Anuradha Prasad Shukla) भाई बहन की जोड़ी
रवि शंकर प्रसाद और अनुराधा प्रसाद शुक्ला (Ravi Shankar Prasad and Anuradha Prasad Shukla) भाई बहन की जोड़ी को हर कोई जानता है। रविशंकर प्रसाद के देश के पू्र्व कानून मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान समय में रविशंकर प्रसाद सांसद है। वहीं, उनकी बहन अनुराधा प्रसाद देश की जानी मानी पत्रकार हैं साथ ही एक मीडिया हाउस की मालकिन भी हैं। अनुराधा प्रसाद कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला की पत्नी है। रविशंकर प्रसाद और अनुराधा शुक्ला भाई बहन की जोड़ी ने भी काफी नाम कमाया है।
4. माधव राव सिंधिया और वसुंधरा राजे (Madhav Rao Scindia - Vasundhara Raje)
स्वर्गीय माधराव सिंधिया और वसुंधरा राजे ने भी राजनीति में काफी नाम कमाया है। दोनों भाई बहनों ने राजनीति में नाम तो खूब नाम कमाया लेकिन रास्ते हमेशा अलग रहे। स्वर्गीय माधव राव सिंधिया कांग्रेस में रहें तो वहीं वसुंधरा राजे भारतीय जनता पार्टी में। स्वर्गीय माधव राव सिंधिया कांग्रेस में केंद्रीय मंत्री बने, जबकि वसुंधरा राजे 5 बार सांसद, 4 बार विधायक और 2 बार राजस्थान की मुख्यमंत्री बनीं।