Biggest Railway Stations in India: ये हैं भारत के सबसे बड़े स्टेशन, जानें इन स्टेशनों पर हैं कितने प्लेटफार्म
Biggest Railway Stations in India: भारत करीब 7,500 रेलवे स्टेशनों के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे है। यह दुनिया का एकमात्र रेल नेटर्वक है, जो एकल निकाय रेल मंत्रालय द्वारा संचालित होता है।
Highest Number of Platforms in India: हम लोगों में ऐसे कई लोगों हैं जो अधिकांश समय अपनी यात्रा के लिए सबसे पहली प्राथमिकता ट्रेन से करने के लिए देते हैं। ट्रेन से यात्रा करना काफी रोमांचकारी भी होता है। जब भी हम किसी हिल स्टेशन की ओर यात्रा करते हैं तो देखा होगा कि ट्रेन कभी कभी पहाड़ों के किनारों से, सुरांगों से या फिर वहां झरनों के आस पास से होते हुए निकलती है,जो यात्रा को दोगुना रोमांचित बना देती है। इसके अलावा ट्रेने से यात्रा करने में कई और रोमांचित पल देखने को मिलते हैं। इसी में एक है भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन और सबसे अधिक स्टेशन वाला प्लेटफॉर्म।
अब आप सोच रहेंगे होंगे कि इसमें कौन सी रोमांचित वाली बात है। रोमांचित बात यह होती है कि कभी-कभी लंबे प्लेटफार्म होने के चलते ट्रेने स्टेशन पर कई मिनटों तक चलती रहती है, जो कई लोगों के लिए रोमांचित वाला पल होता है। किसी शहर में अगर भारतीय रेलवे का सबसे लंबा स्टेशन और सबसे अधिक संख्या वाला प्लेटफार्म होता है तो वह एक प्रकार से शहर व राज्य के लोगों को गौरवान्वित महसूस करता है,क्योंकि उसकी गणना देश विदेशों के रेलवे से कई जाती है।
कुछ रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत का रेल ट्रैक 1,23,542 किलोमीटर का है और करीब 7,500 स्टेशनों के साथ यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे है। इतना ही नहीं, यह दुनिया का एकमात्र रेल नेटर्वक है, जो एकल निकाय रेल मंत्रालय द्वारा संचालित होता है। तो आइते इस लेख के माध्मय से आज हम आपको यह जानकारी देते हैं कि भारत में सबसे अधिक संख्या वाला रेलवे प्लेटफार्म और सबसे लंबा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
1) हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway Station)
हावड़ा रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे का प्लेटफार्म संख्या के मामले में सबसे बड़ा स्टेशन है। यहां प्लेफार्म की संख्या 23 है। प्रतिदिन यह प्रतिदिन दस लाख से अधिक यात्री अपनी यात्रा करते हैं। वहीं, ट्रैक्स की संख्या 23 है और इस स्टेशन से हर दिन कुल 286 ट्रेन गुजरती है। यह स्टेशन कोलकाता राज्य में स्थित है।
2) सियालदह रेलवे स्टेशन (Sealdah Railway Station)
कोलकाता राज्य का एक और रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के मामले में अपना बड़ा स्थान रखता है। कोलकाता का सियालदह रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण उपनगरीय स्टेशन है। यहां पर प्लेटफार्म संख्या 20 है,जोकि संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है। यह स्टेशन दो टर्मिनलों उत्तरी टर्मिनल और दक्षिणी टर्मिनल में विभाजित हैं। सियालदह स्टेशन के उत्तरी टर्मिनल में 14 प्लेटफार्म हैं, और दक्षिण टर्मिनल में 7 प्लेटफार्म हैं। यह आवागमन के लिए प्रतिदिन लगभग 1.8 मिलियन यात्रियों की सेवा करता है। यह स्टेशन 19वीं शताब्दी के मध्य में खोला गया था। यहां से प्रतिदिन 78 ट्रेनों गुजरती है।
3) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST)
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) प्लेटफॉर्म की संख्या के मामले भारत में तीसरे स्थान पर है। यहां पर प्लेटफार्म की संख्या 18 है और यह भारत का सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन है। इसको यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला हुआ है। यहां से प्रतिदिन 10 लाख से अधिक यात्री अपनी यात्रा को या तो शुरू करते हैं या फिर खत्म करते हैं। यहां प्रतिदिन दिन 130 ट्रेने गुजरती हैं।
4) चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (MAS)
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में से एक है। चेन्नई स्टेशन पर कुल 17 प्लेटफार्म हैं। इन प्लेटफार्मों में से पांच का उपयोग उपनगरीय ट्रेनों के लिए किया जाता है और शेष 12 प्लेटफार्मों का उपयोग लंबी दूरी की ट्रेनों को संभालने के लिए किया जाता है। यह स्टेशन दक्षिण भारत का सबसे बिजी स्टेशन है। यहां प्रतिदिन 170 ट्रेने गुजरती हैं।
5) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS)
भारत में पांचवें नंबर पर सबसे अधिक रेलवे प्लेटफार्मों की संख्या में देश की राजधानी दिल्ली का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म आता है। यहां पर 16 प्लेटफार्म हैं और इनसे प्रतिदिन 350 ट्रेने गुजरती है। इतना ही नहीं, एनडीएलएस के पास दुनिया में सबसे जटिल इंटरलॉकिंग सिस्टम होने का रिकॉर्ड है।
भारत के टॉप-5 लंबे रेलवे स्टेशन (Top-5 longest railway stations in India)
वहीं, अगर भारत के भारतीय रेलवे के सबसे लंबे स्टेशन की बात करें तो इसमें यूपी के दो, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल का एक एक रेलवे स्टेशन शामिल है। जानिए कौन से हैं?
1- हुबली जंक्शन रेलवे स्टेशन, कर्नाटक
2- गोरखपुर रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश
3- कोल्लम जंक्शन, केरल
4- खड़गपुर जंक्शन, पश्चिम बंगाल
5- पीलीभीत जंक्शन रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश