बिहार: CM नीतीश ने घोटाले पर फिर लालू को घेरा, लगातार चौथे दिन किया ट्विट

Update:2017-12-01 12:08 IST
बिहार: CM नीतीश ने घोटाले पर फिर लालू को घेरा, लगातार चौथे दिन किया ट्विट

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं। मुख्यमंत्री ने लगातार चौथे दिन शुक्रवार (1 दिसंबर) को 'घोटाले' को लेकर लालू प्रसाद पर फिर तंज कसा।

नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, 'घोटाले को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है!'

इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार तीन दिनों में तीन ट्वीट कर राजद के अध्यक्ष लालू पर निशाना साध चुके हैं। उनके ट्वीट में किसी का नाम नहीं होता, हालांकि समझा जाता है कि ट्वीट के केंद्र में राजद प्रमुख और उनके परिजन ही निशाने पर होते हैं। उल्लेखनीय है, कि गुरुवार को नीतीश ने भ्रष्टाचार को 'शिष्टाचार' बताते हुए लालू पर तंज कसा था।



आईएएनएस

Tags:    

Similar News