मौसम: बिहार में उमस भरी गर्मी, अगले 24 घंटों तक बारिश ना होने की संभावना
बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह मौसम साफ है। सुबह से ही धूप निकली है और उमस भरी गर्मी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में भारी बारिश होने की संभावना से इनकार किया है।
पटना: बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह मौसम साफ है। सुबह से ही धूप निकली है और उमस भरी गर्मी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में भारी बारिश होने की संभावना से इनकार किया है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना का बुधवार का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री, भागलपुर का 24.6 डिग्री, गया का 25.4 डिग्री तथा पूर्णिया का 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें... # मुंबई की बारिश: ‘आज भी कांप जाती है रूह जब पानी पर तैर रहे थे शव’
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बुधवार को बिहार में भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन गुरुवार के बाद एक बार फिर मानसून सक्रिय होने के आसार हैं।
पटना का बुधवार का अधिकतम पारा 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं।
मंगलवार को पटना का अधिकतम पारा 34.4 डिग्री, गया का 33.8 डिग्री, भागलपुर का 34.5 डिग्री और पूर्णिया 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा था।