नीतीश की जीत पर बलि: इस जबरा फैन ने किया ऐसा काम, सुनकर हो जाएंगे दंग
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को मिली जीत और नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर जहानाबाद के रहने वाले एक शख्स ने अपनी उंगली काट दी। नीतीश की जीत पर उसने चौथी बार बलि दी है।;
जहानाबाद: बिहार में हाल ही में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए हैं। जिसके बाद नई सरकार भी गठित हो चुकी है। चुनाव में NDA को मिली जीत के बाद नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार की सत्ता अपने हाथों में ले ली है। राज्य में नई सरकार के गठन होने को लोग अलग-अलग तरह से सेलीब्रेट कर रहे हैं। राज्य में NDA की जीत को पूजा-अर्चना करके, पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर सेलिब्रेट किया गया। लेकिन इस बीच एक ऐसा शख्स है, जिसने खुशी में अपनी हाथ की उंगली ही काट दी।
नीतीश कुमार का जबरा फैन है
जी हां, बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला ये शख्स नीतीश कुमार का जबरा फैन है और उनके फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद इस शख्स ने अपनी उंगली काट दी। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इस युवक ने अपनी उंगली काटी हो, बल्कि जब भी बिहार में नीतीश कुमार की हर जीत पर अपनी उसने उंगली काटी है। पिछले तीन बार से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर यह युवक अपनी हाथ की उंगली काट कर खुशी का इजहार करता है।
यह भी पढ़ें: आतंकी सुरंग सेना घुसी: भारत में खतरनाक हमले का खुलासा, हाई-अलर्ट पर देश
चौथी बार दी उंगली की बलि
45 साल के शख्स का नाम अनिल शर्मा उर्फ अलीबाबा है, जो जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव का रहने वाला है। अनिल शर्मा ने इस बार फिर से उंगली काटकर बलि दी है। इस शख्स ने सबसे पहले साल 2005 में अपनी उंगली काटकर गौरेया बाबा को बलि चढ़ाई थी और इसके बाद अलीबाबा इसी तरह अपनी खुशी जाहिर करता है। इस बार नीतीश की ताजपोशी होते ही अनिल शर्मा ने अपनी चौथी उंगली काटी है।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण सावधान! 1 दिसंबर से बंद होने जा रहीं सभी ट्रेनें, मंत्रालय ने कही ये बात
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कराऊंगा इलाज
वहीं जब इस बात की चर्चा सुन वाहं पर मीडिया पहुंची तो अलीबाबा ने कहा कि अगर इस बार नीतीश कुमार की सरकार नहीं बनती तो वो अपनी उंगली नहीं बल्कि गर्दन काट लेता। उसने बताया कि एग्जिट पोल में दिखाई जा रही नीतीश की हार से वो इतना दुखी हो गया था कि उसने चार दिनों तक खाना पीना कुछ भी नहीं खाया था। उसने बताया कि वो नीतीश की सरकार बनने की खुश उंगली काटकर जाहिर करता है। यही नहीं अनिल ने ये भी कहा कि जब तक मुख्यमंत्री उससे नहीं मिलेंगे तब तक वो अपना इलाज नहीं कराएगा।
यह भी पढ़ें: फिर लगने जा रहा लाॅकडाउन? तैयारियां हुईं तेज, जान लें सभी नियम
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।