Bihar News: जींस टी-शर्ट Not allowed ! सरकारी ऑफिसों में रोक
Bihar News: सरकारी कर्मचारियों को जींस टी शर्ट पहन कर जाना अब भारी पड़ने वाला है।
;
Bihar News: बिहार के सारण जिले के जिलाधिकारी अमन समीर ने कार्यालय में सभी सरकारी कर्मचारियों के जींस पहनने पर रोक लगा दी है। कर्मचारियों को पहचानपत्र गले में पहन कर आने को कहा गया है जिससे आसानी से उनकी पहचान की जा सके। उन्हें औपचारिक(फॉर्मल) पोशाक पहन कर आने को कहा है और सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक काम के घंटों के दौरान कार्यालयों में रहने का भी आदेश जारी किया गया है। जिसका उद्देश्य यह है कि कोई भी कर्मचारी वर्किंग टाइम पर बाहर न घूमे। इस पहल के पीछे का विचार कार्यालयों में कार्य की संस्कृति में परिवर्तन करना माना गया है।
डीएम के आदेश ने कर्मचारियों के बीच मचाया हलचल
डीएम का कहना है कि सरकारी छवि को बदलने के लिए यह आदेश जारी किए गए है। इसके अतिरिक्त वह स्वयं समय समय पर औचक निरीक्षण करेंगे कि कर्मचारियों द्वारा आदेशों का पालन किया जा रहा है या नहीं। जिलाधिकारी के इस आदेश से सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के बीच हलचल मच गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वे विशेष विभागों का औचक निरीक्षण करेंगे और निर्देश की स्थिति जानने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग या वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। उन्होंने कर्मचारियों को नए दिशानिर्देशों, विशेष रूप से ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी है और कहा है कि उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा।
Also Read
पहले भी बिहार में कर्मचारियों के कपड़ो पर लगी है रोक
इसके पहले भी 2019 में बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के जींस और टीशर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी थी। उस समय बिहार के सचिवालय में किसी स्तर के कोई भी कर्मचारी को कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनने की इजाजत नहीं दी गई थी। राज्य सरकार के अपर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया था, कि पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस पहनकर ऑफिस नहीं आएंगे। उन्हें हर हाल में औपचारिक परिधान (फॉर्मल) में ही कार्यालय आना होगा।