Salman Khan: 'सलमान खान संविधान के दोषी हैं उन्हें…' बिश्नोई समाज की पुलिस से बड़ी मांग

Salman Khan: बिश्नोई समाज ने पुलिस से मांग कर कहा कि सलमान खान को रिवॉल्वर का लाइसेंस न दिया जाये।

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-10-29 11:20 IST

Salman Khan (social media) 

Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। काले हिरण के शिकार मामले को लेकर बिश्नोई समाज लम्बे समय से उनके विरोध में है। इन सब के अलावा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी आएं दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी देता रहता है। लॉरेंस के गैंग से सलमान खान को लगातार ऐसी धमकियाँ मिलती रहती हैं। एक बार फिर बिश्नोई समाज सलमान खान के मुद्दे को विरोध कर रहा है। इस बार पुलिस से उन्होंने सलमान खान के लिए कुछ मांग भी की है। 

बिश्नोई समाज ने क्या कहा

पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज ने पर्यावरण और काला हिरण शिकार मामले और समाज में बढ़ते जन आक्रोश को लेकर साधु संतों के सानिध्य में रैली निकाली है। रैली में जोधपुर जिला कलेक्टर को मुंबई महाराष्ट्र पुलिस कमिश्नर के नाम का ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सलमान खान द्वारा मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी सुरक्षा के लिए ली गई पिस्टल का लाइसेंस न देने की मांग की गई है। इतना ही नहीं, बिश्नोई टाइगर फोर्स ने सलमान खान पर षड्यंत्रपूर्वक हथियार का लाइसेंस लेने का आरोप भी लगाया है। इसके बाद अब बिश्नोई समाज सलमान खान का बन्दूक का लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहा है।

बिश्नोई समाज ने क्यों रखी मांग

बिश्नोई टाइगर फोर्स के रामपाल भवाद ने अपनी मांग की बातों को लेकर कहा कि जोधपुर में बिश्नोई समाज सलमान खान को लाइसेंस नहीं देने की मांग कर रहा है, क्योंकि सलमान खान कोर्ट और संविधान के दोषी हैं। ऐसे दोषियों को हथियार का लाइसेंस देना कानून के खिलाफ है। इसलिए लाईसेंस न दिया जाए। आपको बता दें कि बिश्नोई समाज ने राजस्थान सरकार से भी मनाग की है कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल पीसी नियुक्त कर जल्द से जल्द सलमान खान के खिलाफ सुनवाई हो।

काले हिरण के शिकार मामले को लेकर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी भी मिल चुकी है। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के मुकाम जाकर माफ़ी मांगें तो समाज उन्हें माफ़ कर सकता है।

Tags:    

Similar News