भाजपा नेता की खुर्दा में हत्या

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान खुर्दा जोन-9 के भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगुली जेना के रूप में हुई है।

Update:2019-04-15 15:31 IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के खुर्दा शहर में अज्ञात बदमाशों ने एक स्थानीय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद भगवा पार्टी ने प्रदर्शन किया।

ये भी देखें:हमें विश्वास है कि हम आईपीएल जीत सकते हैं : अय्यर

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान खुर्दा जोन-9 के भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगुली जेना के रूप में हुई है।

यह घटना रविवार मध्यरात्रि को हुई जब जेना खुर्दा विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार कालू चरण खांडयात के मकान के नजदीक खड़े थे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने चार गोलियां चलाई जिसमें दो गोली जेना को लगीं।

उन्हें खुर्दा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शहर को फौरन सील कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

हमलावरों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए।

पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है।

इस बीच, भाजपा की जिला इकाई ने हत्या के खिलाफ सोमवार सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खुर्दा में बंद का आह्वान किया है।

हत्या की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से लोकतंत्र में विश्वास और शांति बनाए रखने की अपील की है।

प्रधान ने कहा, ‘‘लोग आगामी चुनाव में ‘बैलेट’ के जरिए ‘बुलेट’ का जवाब देंगे।’’

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी भाजपा नेता की हत्या की निंदा की और निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि वह पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे।

पटनायक ने ट्वीट कर कहा, ‘‘लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

खुर्दा विधानसभा सीट से बीजद उम्मीदवार जीतू मित्रा ने कहा, ‘‘मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मेरे 40 साल लंबे राजनीतिक करियर में यह पहली बार है कि खुर्दा में किसी नेता की हत्या की गई।’’

ये भी देखें:बूढ़े हुए सलमान आया फिल्म ‘भारत’ का पोस्टर

भुवनेश्वर लोकसभा सीट के तहत आने वाले खुर्दा विधानसभा क्षेत्र में मतदान 23 अप्रैल को होगा।

ओडिशा में संसदीय चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं।

(भाषा)

Tags:    

Similar News