राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल
नई दिल्ली: कुछ ही दिनों में जहां पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं तो वहीं किसी न किसी पार्टी को रोज नुकसान हो रहा है। वह इसलिए कि एक पार्टी का नेता दूसरी पार्टी में शामिल हो रहा है।
इसी कड़ी में आगामी सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले झटका लगा है। दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हरीश मीणा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें— ये है दीपवीर की शादी से जुड़े सभी प्रश्नों के जबाब, और जानें Wedding में क्या कुछ है खास?
ये भी पढ़ें— आज रवाना होगी श्री रामायण एक्सप्रेस, इन-इन स्थानों पर घूम सकेंगे यात्री
सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट मौजूद थे। मीणा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से लोकसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या अब 271 रह गई है।