DUSU Election : 'दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP की जीत टुकड़े-टुकड़े गैंग की हार', बोले मनोज तिवारी
DUSU Election : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ABVP की जीत पर कहा, 'दिल्ली के युवाओं ने नाम बदलकर हकीकत छुपाने वालों को बेनकाब किया।;
DUSU Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने दिल्ली छात्र संघ चुनाव (DUSU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की बड़ी जीत पर बधाई दी है। एबीवीपी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुषार डेढा (Tushar Dedha) ने जीत दर्ज की है। वहीं, सचिव के लिए अपराजिता और संयुक्त सचिव सचिन बैसला (Sachin Baisla) को बधाई दी।
मनोज तिवारी ने कहा, 'यह जीत टुकड़े-टुकड़े गैंग की हार है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'पूरी ताकत लगाने के बावजूद वह नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के प्रत्याशियों को नहीं जिता पाए। दिल्ली के युवाओं ने अपना मत जाहिर कर दिया है। आने वाले दिनों में उनके हिस्से में हार ही आने वाली है।'
मनोज तिवारी- उन्हें करंट जरूर लगा होगा, जो...
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा, 'मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने अपना कीमती वोट देकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों को विजयी बनाया। उनके प्रचार में सहयोग किया। लेकिन उनको करंट जरूर लगा होगा, जो पहिए वाली 'अटैची' अपने कपार (सिर) पर लेकर स्टेशन जा रहे थे। लगता है कहीं अटैची के नीचे ही दब गए हैं।'
'अरविंद केजरीवाल सीख लें'
बीजेपी सांसद ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल को सीख लेनी चाहिए जीत के लिए दलों का जुड़ना जरूरी नहीं, बल्कि दिलों में जगह बनाने की जरूरत होती है। यह अभी शुरुआत है। 'इंडिया' के नाम के टुकड़े-टुकड़े कर बानी पार्टी के हिस्से में अभी कई और हार बाकी है।'
गृह मंत्री शाह ने दी बधाई
देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में @ABVPVoice को मिली प्रचंड जीत पर परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत रखने के लिए निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करते रहेंगे।'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी जीत की बधाई
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने DUSU चुनाव परिणाम को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि, 'स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित होकर एबीवीपी ने हमेशा हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है।'