साक्षी महाराज के विवादित बोल: नाम चाहे कब्रिस्तान हो या श्मशान, हर शव का हो दाह संस्कार
अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले बीजेपी एमपी साक्षी महाराज भी मंगलवार (28 फरवरी) को कब्रिस्तान और श्मशान विवाद में कूद पड़े हैं।;
नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले बीजेपी एमपी साक्षी महाराज ने भी मंगलवार (28 फरवरी) को कब्रिस्तान और श्मशान पर विवादित बयान दिया है।
यह भी पढ़ें ... साक्षी महाराज ने खारिज किया पीएम मोदी का बयान, कहा- कहीं न हो कब्रिस्तान, सबके लिए श्मशान
क्या कहा साक्षी महाराज ने ?
-देश में दो-ढाई करोड़ साधु हैं।
-सबकी समाधि में कितनी जमीन लगेगी।
-इसके अलावा 20 करोड़ मुस्लिम हैं।
-अब अगर सबको कब्र चाहिए तो हिंदुस्तान में जमीन ही कहां बचेगी।
-चाहे नाम कब्रिस्तान हो या श्मशान हर शव का दाह (जलाना) संस्कार किया जाना चाहिए।
-किसी भी शव को गाड़ने (दफनाने) की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें ... … तो चुनावी समर में कुछ इस तरह PM मोदी ने एक साथ खेला हिंदू और इमोशनल कार्ड
कब्रिस्तान है तो श्मशान भी होना चाहिए : पीएम मोदी
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी को फतेहपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि रमजान में 24 घंटे बिजली मिलती है तो दीवाली में भी ये होना चाहिए। भेदभाव नहीं होना चाहिए। यदि गांव में कब्रिस्तान है तो श्मशान भी होना चाहिए। धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस बयान पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत समूचे विपक्ष ने पीएम पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला बयान बताया था।