मणिपुर में पहली बार बनेगी बीजेपी की सरकार, एन बीरेन सिंह होंगे नए मुख्यमंत्री

Update:2017-03-14 18:27 IST

इम्फाल: यूपी, उत्तराखंड और गोवा के बाद अब बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) मणिपुर में भी सरकार बनाने जा रही है। यह पहला मौका होगा जब मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनेगी। गवर्नर नजमा हेपतुल्ला ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है। 15 मार्च, बुधवार दोपहर 1 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। पार्टी ने एन बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री चुना है। उन्होंने सोमवार को गवर्नर से मिलकर 32 MLAs के सपोर्ट से सरकार बनाने का दावा पेश किया था।



11 मार्च को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला। इसके बाद बीजेपी ने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के चार विधायकों ने भी बीजेपी को सपोर्ट का ऐलान किया है। इससे पहले नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के 4 विधायक बीजेपी को सपोर्ट कर चुके हैं। मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। विधानसभा में बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए।

यह भी पढ़ें...मनोहर पर्रिकर ने ली चौथी बार गोवा के सीएम के रूप में शपथ, 16 मार्च को होगा फ्लोर टेस्ट

इबोबी सिंह दे चुके हैं इस्तीफा

इबोबी सिंह सोमवार देर रात इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि राज्य में नई सरकार के गठन के प्रॉसेस का रास्ता बनाने के लिए मंगलवार तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

- इबोबी सिंह और राज्य के कांग्रेस प्रेसिडेंट टीएन हावकिप ने रविवार रात को गवर्नर से मुलाकात की थी। इस मीटिंग में गवर्नर ने इबोबी को फौरन इस्तीफा देने को कहा था।

- बता दें कि मणिपुर के सीएम इबोबी सिंह से विवाद के बाद बीरेन सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी।

Tags:    

Similar News