अमित शाह ने कहा- आजादी के बाद सबसे बड़े नेता बने मोदी, जनता ने दिया करारा जवाब
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को भारी बहुमत से जिताने के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि यह बहुमत देश की राजनीति को एक नई राह देगा।;
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को भारी बहुमत से जिताने के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि यह बहुमत देश की राजनीति को एक नई राह देगा। समाज के हर वर्ग ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। आजादी के बाद किसी पार्टी को मिला तीन चौथाई बहुमत अपने आप में ऐतिहासिक है। यह पीएम मोदी के नेतृत्व और पार्टी के कार्यकर्ताओें की जीत है। पिछले तीन साल में मोदी जी ने जो काम किया है, उससे जनता खुश है और वोट देकर मुहर लगाई है। यूपी की जनता अब हिंदू-मुस्लिम के दायरे से बाहर निकल चुकी है। अब सबको विकास करने वाली सरकार चाहिए।
यह भी पढ़ें...कमल खिलते ही गुस्साया ‘हाथी’, मायावती बोलीं- EVM मशीनों में हुई गड़बड़ी, फिर से हो चुनाव
आज विरोधियों को भी स्वीकार करना पड़ेगा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता बनकर मोदी उभरे हैं। वो जनता के दिलों पर राज करते हैं। जनता की हर उम्मीद पर शत-प्रतिशत खरे उतरे हैं। बीजेपी और मोदी जी के खिलाफ जो गलत प्रचार किया गया, उसका करारा जवाब चार राज्यों की जनता ने चुनाव में दिया है। अब राजनीति में एक नया दौर शुरू होगा, जो विकास का काम करेगा, जनता सिर्फ उसे ही वोट देगी। अब जाति के आधार पर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा। इस जीत ने बीजेपी की जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है। मैं वादा करता हूं कि जनता ने जो नई जिम्मेदारियां दी हैं, पार्टी उसे स्वीकार करती है और पूरी ईमानदारी से निभाने का वादा करती है।
यह भी पढ़ें...BJP की बड़ी जीत पर उमर अब्दुल्ला बोले- 2019 को भूल 2024 की तैयारी करो, मोदी जैसा कोई नहीं
नहीं करना चाहता कोई टिप्पणी: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद मैं मायावती की मनोस्थिति समझ सकता हूं। उन्होंने ईवीएम पर जो टिप्पणी की है, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। बता दें कि मायावती यूपी में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के बाद बौखला गई। उन्होेंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी ने गड़बड़ी करके बहुमत हासिल किया है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को खुली चेतावनी देती हूं कि अगर वो सही हैं तो निर्वाचन आयोग को लिखकर दें कि यह चुनाव रद्द कराकर फिर से पुराने ढंग से चुनाव कराए जाएं, जिसमें बैलेट पेपर का इस्तेमाल होता था।
यह भी पढ़ें...शिवपाल ने निकाली अखिलेश पर भड़ास, कहा- समाजवादियों की नहीं, घमंड की हार है
'मैं नहीं बनूंगा CM'
अमित शाह ने कहा कि रविवार शाम को संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें योग्यता के आधार पर सीएम का चुनाव किया जाएगा। साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि मैं यूपी का सीएम नहीं बनने जा रहा हूं। मुझे और भी काफी काम है। मैं तो यूपी का वोटर भी नहीं हूं, इसलिए बस थोड़ा सा इतंजार और कर लीजिए।