नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इलेक्शन मोड में आ चुके हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और छोटे बड़े सभी नेताओं से कहा है कि अब 18 घंटे काम करने का समय आ गया है। शाह ने इसके साथ कहा, जनता के बीच जाएं और सरकार द्वारा किए गए काम के बारे में जानकारी दें।
ये भी देखें : 2019 लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण: अमित शाह
बीजेपी 2019 में होने वाले आम चुनाव के साथ ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में पार्टी वर्किंग कमेटी की अहम बैठक कर जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि सरकार है तो सब है, नहीं तो हवलदार भी ‘सैल्यूट’ नहीं करता।
शाह को ऐसी खबर मिली थी कि राज्य में पार्टी गुटों में बिखर चुकी है। ऐसे में उन्होंने नेताओं से कहा कि वे अहंकार छोड़कर पार्टी के कार्यकर्ताओं की सुने, क्योंकि सक्रिय कार्यकर्ता ही जीत दिला सकते हैं।
पार्टी अध्यक्ष ने कहा 5 लाख सक्रीय कार्यकर्ता में से हर कार्यकर्ता सिर्फ तीन लोगों का वोट भी पार्टी के पक्ष में करवा दे तो सरकार बन जाएगी।
ये भी देखें : मायावती एक्शन: मोदी को गब्बर सिंह- राहुल गांधी को विदेशी बताने वाले जयप्रकाश बसपा से बाहर
वसुंधरा सीएम का चेहरा
अमित शाह ने इस दौरान कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी।
आपको बता दें राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2019 में समाप्त हो रहा है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में साल के अंत में चुनाव होने के आसार हैं।