Randeep Surjewala Statement: सुरजेवाला के बयान पर मचा घमासान, भड़की भाजपा, बोली-अब ‘कांग्रेस वोटरों को ही देने लगी गाली’

Randeep Singh Surjewala Statement: भाजपा प्रवक्ता ने कहा, कांग्रेस न केवल वोटरों की बेइज्जती कर रही है, बल्कि उन्हें श्राप भी दे रही है। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं और 2024 में साफ हो जाएगा कि जनता किसे आशीर्वाद देती है और किसे श्राप।

Update:2023-08-14 14:46 IST
Randeep singh Surjewala (photo: social media )

Randeep Singh Surjewala Statement: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के हरियाणा के कैथल में दिए बयान पर घमासान मच गया है। अब भाजपा ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है। बतादें कि सुरजेवाला ने कैथल में विवादित टिप्पणी करते हुए भाजपा को वोट देने वालों को राक्षस बता दिया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस न केवल वोटरों की बेइज्जती कर रही है, बल्कि उन्हें श्राप भी दे रही है। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं और 2024 में साफ हो जाएगा कि जनता किसे आशीर्वाद देती है और किसे श्राप।

जानिए क्या बोले भाजपा प्रवक्ता पूनावाला?-

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘‘कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला जो अफजल गुरु को अफजल गुरू जी कहते हैं और उनकी पार्टी के नेता ओसमा जी और हाफिज सईद साहब कहते हैं, वो आज भारत की जनता को ही गाली देने लगे हैं। वोटरों को ही गाली देने लगे हैं।

पूनावाला ने कहा, ‘‘सोचिए वो कांग्रेस पार्टी जो लोकतंत्र के मंदिर पर इस तरह के आक्षेप लगाती है। लोकतंत्र की संस्थाओं पर सवाल खड़े करती है। विदेश की धरती पर जाकर लोकतंत्र मर गया है, यह कहती है। भारत माता की हत्या हो गई है, ये भी कहती है। अब कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि जो जनता वोट करती है, वह राक्षस प्रवृत्ति की है। भाजपा को समर्थन देने वाली जनता, जिसे हम सभी जनता-जनार्दन मानते हैं। ऐसे लगभग 23 करोड़ लोगों को कांग्रेस पार्टी राक्षस प्रवृत्ति का बताती है।‘‘

बोले-2024 में स्पष्ट हो जाएगा कि किसे मिला श्राप-

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, सुरजेवाला कहते हैं कि मैं इन लोगों को श्राप देता हूं। मतलब भारत माता की हत्या की कामना भी करते हैं और भारत की जनता को श्राप देने का भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग चुनावों में मतदाता जिस तरह से वोट करते हैं। करोड़ों लोगों ने भाजपा को वोट किया है, जिस जनता को भगवान माना जाता है। उसे कांग्रेस ने राक्षस प्रवृत्ति का बताया है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है। इसलिए जनता ने भी मन बना लिया है कि 2024 में किसे आशीर्वाद देना है और किसे श्राप देना है।‘‘

रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा मुद्दा दे दिया है। निश्चित तौर पर भाजपा इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहेगी और इसी चुनाव में भी मुद्दा बनाएगी।

Tags:    

Similar News