झारखंड चुनाव: BJP-कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, कई विधायकों का कटा टिकट
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में रघुवर दास जी के नेतृत्व में और मोदी जी के राष्ट्रीय नेतृत्व में सभी सरकारी योजनाओं के माध्यम से झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदली है।;
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को पहली लिस्ट जारी कर दिया है। बीजेपी ने 30 मौजूदा विधायकों को टिकट दिए हैं जबकि 10 विधायकों के टिकट काटे गए हैं।
�
— Newstrack (@newstrackmedia) November 10, 2019
कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा...
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में रघुवर दास जी के नेतृत्व में और मोदी जी के राष्ट्रीय नेतृत्व में सभी सरकारी योजनाओं के माध्यम से झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदली है।
उन्होंने कहा कि इस कारण झारखंड में हम बहुत अच्छे से सरकार बनाएंगे ऐसा हमारा विश्वास है| झारखंड में बहुत ही सकारात्मक सहयोग का वातावरण देखने को मिलता है। समाज के सभी वर्गों का समर्थन रघुवर दास को मिल रहा है। पिछले पांच सालों में भाजपा की सरकार के कारण चेंज देखने को मिला है, इसीलिए लोगों का समर्थन उभर के आया है|
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहुत से विषय जो लंबे समय से रुके हुए थे चाहे वो अनुच्छेद 370 हो, जीएसटी हो, ट्रिपल तलाक हो, उनको निर्णायक मोड़ पर ले जाने का काम हुआ है|राम जन्म भूमि पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है। समाज के सभी वर्गों ने इसका स्वागत किया और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने के लिए मैं 130 करोड़ जनता को धन्यवाद देता हूं|
�
Live: BJP National Working President Shri @JPNadda's press conference on Jharkhand. https://t.co/aqiSK0FoND
— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
वहीं कांग्रेस ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के पांच उम्मीदवारों की घोषणा किया है।
— Newstrack (@newstrackmedia) November 10, 2019
यह भी पढ़ें. 10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम
यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद
यह भी पढ़ें. पुलिस नहीं जल्लाद है ये, वीडियो देख कांप जायेगी रूह