महाराष्ट्र में बड़ा फैसला: हटाए गए BMC कमिश्नर, इस अफसर को मिली जिम्मेदारी

कोरोना से महाराष्ट्र के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। ऐसे में BMC के कमिश्‍नर प्रवीण परदेशी का तबादला कर दिया गया। बता दें कि प्रवीण परदेशी का शहरी विकास विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद पर तबादला हुआ है।;

Update:2020-05-08 20:46 IST

मुंबई: भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र प्रशासन कोरोना को रोकने में असल साबित हो रहा है, इसे देखते हुए शुक्रवार को हन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के कमिश्नर प्रवीण परदेशी को उनके पद से हटा दिया गया। प्रवीण की जगह अब इकबाल सिंह चहल को बीएमसी की जिम्मेदारी दी गयी है।

BMC के कमिश्‍नर प्रवीण परदेशी का तबादला:

कोरोना से महाराष्ट्र के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। ऐसे में BMC के कमिश्‍नर प्रवीण परदेशी का तबादला कर दिया गया। बता दें कि प्रवीण परदेशी का शहरी विकास विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद पर तबादला हुआ है।

ये भी पढ़ेंः केंद्र व राज्य सरकारों की लापरवाही का नतीजा है महाराष्ट्र की रेल दुर्घटना: मायावती

इकबाल सिंह चहल BMC के नए कमिश्‍नर

वहीं इस पद पर तैनात इकबाल सिंह चहल को प्रवीण परदेशी की जगह बीएमसी के कमिश्नर पद पर तैनात किया गया। कहा जा रहा है ये फैसला प्रवीण परदेशी के मुंबई में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को रोकने में असफल होने के चलते लिया गया।

ये भी पढ़ेंः रेल हादसे का सच: मजदूरों की मौत की जिम्मेदार ये सरकार, इसलिए चल पड़े थे पैदल

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर

बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब 18 हजार हो गया है। वहीं 24 घंटे में 43 नई मौतों के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 694 हो गयी। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1216 नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र के 36 में से 34 जिले कोरोना ग्रस्त हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों के करीब 90 फीसदी केस मुंबई और पुणे में हैं।

महाराष्ट्र में बढ़ सकता है लॉकडाउन

गौरतलब है कि इसके पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को बढ़ाने के संकेत दिए थे। नेताओं के साथ हुई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया था कि राज्य के रेड जोन में मई अंत तक लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News