Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने कर दिया साफ, लड़ेंगी लोकसभा चुनाव; अभिनेत्री ने बोली ये बड़ी बात

Kangana Ranaut:;

Update:2023-11-03 10:42 IST

Kangana Ranaut in Loksabha (Photo: Social Media)

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने साफ कर दिया है कि वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगी। सनातन और लगातार राजनीति से बढ़ती नजदीकियां पहले ही इस ओर इशारा कर रही थीं। अभिनेत्री कंगना रनौत के इस बयान ने पूरी तरह साफ कर दिया। 

दरअसल, अभिनेत्री से मीडिया ने बातचीत के दौरान पूछा कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि द्वारिकधीश चाहेंगे तो 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। ऐसा पहली बार था जब उन्होंने राजनीति में एंट्री को लेकर खुलकर जवाब दिया। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंगना रनौत राजनीति से जुड़कर चुनाव मैदान में उतरेंगी। सियासी जानकारों का कहना है कि कंगना भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं। अक्सर भाजपा और भाजपा नेताओं से विचारधारा मिलती-जुलती है। भाजपा के समर्थन में भी कई बार वीडियो जारी किए हैं। उन्होंने बातचीत में द्वारिकाधीश को अपने लिए लकी बताया है। इससे उन्होंने राजनीति में आने को लेकर बात स्पष्ट कर दिया है। 

फोटो- सोशल मीडिया


सनातन और हिंदुत्व पर आये कई बयान

देश में हर दूसरे दिन सनातन और हिंदुत्व को लेकर हो रही टिप्पणियों पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। अक्सर बॉलीवुड हस्तियों के बीच ही उनकी धर्म और सनातन को लेकर तना-तनी हो जाती है। हाल में वह अय़ोध्या दर्शन के लिए आई थीं। उन्होंने न केवल रामलला के मंदिर बनने की खुशी जाहिर की बल्कि उन्होंने हिदुत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थान बनेगा और ऐसा भव्य मंदिर देखेंगे जिसकी सदियों-सदियों हिन्दू कामना करते आए हैं। 

फोटो - सोशल मीडिया


फिल्मों में भी धाकड़ छवि

हाल में कंगना की फिल्म तेजस रिलीज हुई हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस में इस बार कोई खास जादू कंगना का देखने को नहीं मिला है। मालूम हो कि अभिनेत्री ने कई हिट फिल्में दी। तनु वेड्स मनु, क्वीन, वीरांगनी लक्ष्मीबाई पर मणिकर्णिका, वंस अपॉन टाइम इन मुंबई, गैंगस्टर जैसी कई बड़ी फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में कंगना का धाकड़ अभिनय देखने को मिला। 

Tags:    

Similar News