Book Release Cancelled: पाक के पूर्व पीएम इमरान खान पर किताब का विमोचन रद्द, हिंदू संगठनों ने किया जमकर विरोध
Book Release Cancelled: पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जीवन पर आधारित लिखी गई किताब का विमोचन आज रद्द कर दिया गया।;
Bangalore Book Release Cancelled: पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former Pak PM Imran Khan) के जीवन पर आधारित लिखी गई किताब का विमोचन आज रद्द कर दिया गया। यह किताब सुधाकर एस. बी. (author Sudhakar S B) द्वारा कन्नड़ भाषा में लिखी गई थी, इस किताब का विरोध यहां कुछ हिंदू संगठनों ने किया जिसे बाद में रद्द कर दिया गया है।
सुधाकर एस. बी. द्वारा लिखित 'इमरान खान ओंदु जीवंत दंत कथे' (इमरान खान एक जीवित लीजेंड) (Imran Khan a living legend) शीर्षक वाली किताब का विमोचन हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एच.एन. नागमोहन दास द्वारा यहां गुरुवार शाम किया जाना था।
हिंदू संगठनों ने किताब के विमोचन को रोकने का किया अनुरोध
हालांकि, हिंदू संगठनों के सदस्यों ने संस्कृति मंत्री वी. सुनील कुमार और पुलिस के पास इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई। उनसे किताब के विमोचन को रोकने का अनुरोध किया गया। इसके बाद, कार्यक्रम के आयोजकों को इसे रद्द करने के निर्देश दिए गए। किताब के लेखक सुधाकर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किताब का विमोचन रद्द कर दिया गया है। निर्देशक ने हमें इसे रद्द करने के लिए कहा है।
दुश्मन देश के प्रधानमंत्री का महिमामंडन करना राष्ट्र-विरोधी कार्य
हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने कहा, पुलवामा हमला इमरान खान के कार्यकाल के दौरान हुआ था। इमरान खान कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने और भारत विरोधी अभियान चलाने में भी शामिल रहे थे। दुश्मन देश के प्रधानमंत्री का महिमामंडन करना राष्ट्र-विरोधी कार्य है। हम कार्यक्रम आयोजित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं।