BPSC Student Protest: BPSC परीक्षा होने के बाद भी स्टूडेंट्स क्यों कर रहे प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
BPSC Student Protest: बिहार में छात्र अपनी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब प्रदर्शन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि पुलिस लाठीचार्ज पर उतारू हो गई है।
BPSC Student Protest: बिहार में इन दिनों छात्रों के प्रदर्शन से पूरी राजनीति हिली हुई है। बिहार से लेकर दिल्ली तक स्टूडेंट्स नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे है। इन दिनों बिहार से स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट की जिस तरह की तस्वीरें आ रही हैं उससे हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिरकार पुलिस छात्रों को ऐसे क्यों पीट रही है। आखिर बिहार की नीतीश सरकार छात्रों की मांग को लेकर कोई बयान क्यों नहीं दे रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में जैसे मौन धारण कर लिया है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से BPSC छात्र अपनी मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों के बारे में सुनने से ज्यादा उनपर लाठियां बरसाई जा रही है। जानें आखिर क्या है छात्रों की मांग जिसको लेकर बिहार सरकार चुप है।
पूरा मामला समझें
बिहार में 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा हुई थी। जहाँ बिहार में कुल 912 परीक्षा सेंटर बनाये गए थे। जिसमें से सबसे बड़े बापू परीक्षा सेंटर पर गड़बड़ी होने का बड़ा आरोप लगाया गया था। जिसके बाद सिर्फ उस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब उस सेंटर के 12 हजार छात्रों की दोबारा से परीक्षा कराई जाएगी। इस घटना के बाद बिहार के बीपीएससी स्टूडेंट्स पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठ गए थे। जहां छात्रों का कहना है कि री- एक्जाम होना चाहिए। छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं कि BPSC की परीक्षा दोबारा से कराई जाए। छात्रों के इस मांग के बाद बिहार सरकार डर गई है। छात्र लगातार 12 दिनों से अनशन पर बैठे हुए है। बता दें कि री- एक्जाम के अलावा छात्र यह भी मांग कर रहे हैं कि BPSC चैयरमैन को उनके पद से हटाया जाए।
बिहार सरकार पर विपक्ष का हमला
बिहार में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विपक्ष सरकार पर हमला बोल रही है। लालू यादव की पार्टी ने इसे इमरजेंसी जैस बर्बरता कहा है। नीतीश कुमार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्र लाठी खा रहे हैं लेकिन सीएम नीतीश का कोई पता ही नहीं है? बता दें कि छात्रों की मांग को लेकर अभी तक सीएम नीतीश कुमार का कोई बयान नहीं आया है। इसके अलावा इस मामले पर सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का भी कोई बयान अभी तक नहीं आया है। राज्य के शिक्षा मंत्री राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने भी अभी तक इस मुद्दे पर कोई ठोस टिप्पणी नहीं की है। बिहार में छात्रों के प्रदर्शन को अब चिराग पासवान का साथ मिल गया है। इसके अलावा दिल्ली के JNU में भी बिहार छात्रों को समर्थन देने की बात कही गई है।
प्रशांत किशोर का सरकार पर गंभीर आरोप
छात्रों की इस लड़ाई में प्रशांत किशोर का भी नाम काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है। वो छात्रों के समर्थन में लगातार डटे हुए हैं। इसी बीच उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लाठीचार्ज के बाद जो छात्र अस्पताल गए हुए थे उन्हें बेड से हटाकर जमीन पर लिटा दिया गया था।