सीमा पर मिली सुरंगः यहीं से हुई थी नगरोटा में आतंकियों की एंट्री, BSF अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 160 मीटर की दूरी पर एक सुरंग का पता लगाया है। संदेह जताया जा रहा है कि नगरोटा मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों ने इसी सुरंग से घुसपैठ की थी।

Update: 2020-11-22 17:00 GMT
सीमा पर मिली सुरंग, यही से हुई थी नगरोटा में ढेर आतंकियों का एंट्री प्वाइंट!

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 160 मीटर की दूरी पर एक सुरंग का पता लगाया है। संदेह जताया जा रहा है कि नगरोटा मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों ने इसी सुरंग से घुसपैठ की थी।

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मिली सुरंग

संदिग्ध सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर में मिली है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से 160 मीटर, तो बॉर्डर फेंस से 70 मीटर से दूर है और इसकी गहराई 25 मीटर है। नगरोटा एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के मारे जाने के 3 दिन बाद सुरक्षा बलों ने सांबा जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र पर करीब 160मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया। BSF ने सर्च अभियान के दौरान सुरंग का पता लगाया।

स्पेशल टीम का हुआ गठन

इस सर्च अभियान के तहत एक अधिकारी की अगुवाई में स्पेशल टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ बीएसएफ द्वारा पहली बार सुरंग का पता चला। सुरंग से निकलने वाला छोर घनी झाड़ियों में छुपा हुआ था। जिसे बहुत ही सावधानी से छुपाया गया था। मिट्टी और जंगली चीजों से ढक दिया गया था।

ये भी पढ़ें : LOC पर खतरनाक चीज: आसमान पर खूनी साजिश, सेना हाई अलर्ट पर

कराची फैक्ट्री का सैंड बैग मिला

यह सुरंग हाल ही में खोदा गया था और लग रहा है कि इसका पहली बार प्रयोग किया गया। बता दें, ये खोदी गई सुरंग ज़मीन से 15-20 फीट नीचे है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP ने बताया कि सीमा पार से सुरंग मिलने के बाद पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर सामने आया है। ये सुरंग हल ही में खोदी गई है। इस सुरंग के पास से कराची फैक्ट्री का सैंड बैग मिला है। ये दूसरा सबूत हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों के घुसपैठ को प्रायोजित कर रहा है।

ये भी पढ़ें : LOC पर भयानक हमला: धमाकों और गोलियों से हिल उठी घाटी, सेना दे रही जवाब

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News