Jammu Kashmir: बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया, अंधेरे में बॉर्डर पार करने की कर रहा था कोशिश

Jammu Kashmir News: रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक ऐसी ही कोशिश की गई, जिसे सुरक्षबलों ने असफल कर दिया।;

Update:2023-07-31 11:48 IST
Jammu Kashmir (photo: social media)

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में गर्मियों के समय अक्सर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं। इस साल भी मई माह से घुसपैठ की कई कोशिशें पाकिस्तान की ओर से की जा चुकी हैं। ऐसी अधिकांश कोशिशों को सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक ऐसी ही कोशिश की गई, जिसे सुरक्षबलों ने असफल कर दिया।

सेना की ओर से जारी बयान में बताया कि रात तकरीबन 1.50 बजे सीमा पर हलचल दिखी। जिसके बाद मौके पर गश्त लगा रहे जवान अलर्ट हो गए। उन्होंने घुसपैठिए को चेतावनी दी, लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं हुआ और वो इस तरफ आने की कोशिश जारी रखा। जिसके बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई में वो मारा गया। उसके शव को कस्टडी में लेकर उसकी शिनाख्त की जा रही है। पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

एक दिन पहले मारे गए थे चार आतंकी

इससे एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने पीओके से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को मार गिराया था। आतंकी माछिल सेक्टर के काला जंगल इलाके से भारत में घुसे थे। जिसके बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर घुसपैठ करने वाले चारों आतंकी को मार गिराया था। वहीं, 19 जुलाई को इसी माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकवादियों को मार गिराया था।

बॉर्डर पर घुसपैठ के दौरान मारे जाने वाले आतंकियों के पास से अक्सर हथियार और गोला-बारूद मिलते रहे हैं। जिसका इस्तेमाल घाटी में अशांति फैलाने के लिए किया जाता है। इनके पास से चीन निर्मित हैंड ग्रेनेड - पिस्टल और गोलियां भी मिलती रही हैं।

बता दें कि पिछले दिनों मुर्हरम की छुट्टी पर कुलगाम स्थित अपने गांव आए भारतीय सेना के एक जवान को आतंकियों ने अगवा कर लिया है। जवान का नाम जावेद अहमद वानी है। उन्हें उनकी कार से अगवा किया गया है। कार में खून के निशान भी मिले हैं। घटना के बाद से जिले के अस्थाल गांव में मातम पसरा हुआ है।

Tags:    

Similar News