नीट पेपर लीक से लेकर नेम प्लेट विवाद तक, मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में इन मुद्दों पर हुआ मंथन
Budget session 2024: मानसून सत्र की शुरुआत से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में नीट पेपर लीक से लेकर नेम प्लेट विवाद तक के मुद्दों पर चर्चा हुई।;
Budget Session 2024: संसद के बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने आज यानी रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार संसद के दोनों सदनों के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी विपक्षी दलों से सहयोग का अनुरोध किया। सर्वदलीय बैठक सुबह 11.00 बजे से हुई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने की। सर्वदलीय बैठक में जेडीयू और वाईएसआरसीपी ने क्रमश: बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। इस बैठक में टीएमसी ने हिस्सा नहीं लिया। वहीं एनडीए की तरफ से जीतन राम मांझी और जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल नहीं हुए।
सपा ने उठाया नेम प्लेट का मुद्दा
सूत्रों के अनुसार, सपा ने बैठक के दौरान कांवड़ यात्रा का मुद्दा उठाया। सपा ने कहा कि नेम प्लेट का फैसला पूरी तरह गलत है। साथ ही विपक्ष ने मणिपुर, नीट पेपर लीक विवाद, बिहार कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे उठाए। एनसीपी ने कांवड़ यात्रा से जुड़े नेम प्लेट वाले आदेश को वापस लेने की भी मांग की। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने डिप्टी स्पीकर पद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह पद खाली नहीं रहना चाहिए। जेडीयू, एलजेपी और आरजेडी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की।
कुल 19 बैठकें होंगी
गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र कल यानी सोमवार से शुरू होने वाला है, जो अगले महीने की 12 तारीख तक चलेगा। बजट सत्र 2024 के दौरान कुल 19 बैठकें होंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट सत्र के दौरान सरकार की तरफ से 6 विधेयक पेश किए जा सकते हैं। इनमें 90 साल पुराना विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल हो सकता है। बजट सत्र में जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी मिलेगी। फिलहाल, यहां विधानसभा अस्तित्व में नहीं है और केंद्र सरकार का शासन है।
23 जुलाई को पेश होगा आम बजट
23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। बजट पेश करने से एक दिन पहले यानी सोमवार को वह संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज यानी 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक इसलिए बुलाई गई ताकि उन सभी विषयों को समझा जा सके, जिन्हें सभी राजनीतिक दल बजट सत्र के दौरान उठाना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार, इस बार बजट सत्र के दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठा सकती है।
6 नए विधेयक होंगे पेश
बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों में भारतीय वायुयान विधेयक 2024, बॉयलर्स बिल, रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल, फाइनेंस बिल, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और डिजास्टर मैनेजमेंट बिल शामिल हैं। इन सब के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। इस सत्र में एप्रोप्रिएशन बिल भी पारित होगा।