कालेधन पर और सख्ती के मूड में मोदी सरकार, तय करेगी घर में रखी नकदी की सीमा!
नई दिल्ली: केंद्र सरकार कालेधन के मुद्दे पर एक और प्रहार के मूड में दिख रही है। सरकार अब घरों में नकदी रखने की सीमा तय कर सकती है। बताया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद लगातार जारी छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी पकड़े जाने के मद्देनजर वित्त मंत्रालय कैश लिमिट तय करने की जरूरत महसूस कर रहा है।
शीघ्र हो सकती है घोषणा
खबर ये भी है कि वित्त मंत्रालय विभिन्न एजेंसियों के साथ इस बात पर विचार कर रहा है कि घरों में नकदी रखने की सीमा क्या हो। सूत्रों की मानें तो मंत्रालय इस संबंध में जल्द फैसला ले सकता है। और शीघ्र ही इसकी घोषणा भी की जा सकती है।
आखिर क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
दरअसल, कालेधन पर बनी एसआईटी के अध्यक्ष जस्टिस एमबी शाह और उपाध्यक्ष अरिजित पसायत ने वित्त मंत्री को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा, कि 'यदि नकदी रखने की सीमा तय नहीं की गई तो नोटबंदी प्रभावी साबित नहीं होगी।' इस चिट्ठी में एसआईटी अध्यक्ष ने कहा है कि अगर कैश की सीमा तय नहीं हुई तो लोग फिर से कालाधन जमा कर लेंगे।