CBI का आरोप- आंध्र सरकार ने की भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ने की सूचना लीक
सीबीआई का कहना है कि इस वजह से केवल एक व्यक्ति पकड़ में आया, जबकि अन्य बच निकलने में कामयाब हो गये। सीबीआई ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उसने आंध्र प्रदेश के गृह विभाग से सूचनाओं को पूरी तरह से गोपनीय रखने को कहा था।
नई दिल्ली: आंध्र सरकार के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश सरकार पर कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ने के लिए तैयार किये प्लान की गोपनीय सूचना लीक करने आरोप लगाया है।
सीबीआई का कहना है कि इस वजह से केवल एक व्यक्ति पकड़ में आया, जबकि अन्य बच निकलने में कामयाब हो गये। सीबीआई ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उसने आंध्र प्रदेश के गृह विभाग से सूचनाओं को पूरी तरह से गोपनीय रखने को कहा था।
लेकिन केन्द्रीय एजेंसी और राज्य सरकार के बीच गतिरोध उस समय सार्वजनिक हो गया था जब एसीबी ने शुक्रवार को मछलीपट्टनम जिले में कथित रूप से रिश्वत लेते हुए केन्द्रीय सीमाशुल्क के एक अधिकारी को गिरफ्तार करने का दावा किया था।
सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा, ‘‘सीबीआई ने भ्रष्ट परंपराओं में संदिग्ध रूप से शामिल केन्द्र सरकार के कुछ कर्मचारियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने को लेकर राज्य सरकार की मंजूरी मांगी थी।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के गृह विभाग से सूचना गोपनीय रखने को कहा गया था लेकिन विभाग ने अपने एसीबी से यह सूचना साझा की।
ये भी पढ़ें...शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच कराने के खिलाफ सरकार ने दाखिल की अपील