CBI ने RDSO के मुख्य सतर्कता निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सीबीआई ने लखनऊ मंडल के आरडीएसओ लखनऊ के मुख्य सतर्कता निरीक्षक अबोध अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अबोध अग्रवाल 40 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे उसी दौरान सीबीआई की टीम ने उन्हें दबोच लिया।;
लखनऊ: सीबीआई ने लखनऊ मंडल के आरडीएसओ लखनऊ के मुख्य सतर्कता निरीक्षक अबोध अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। अबोध अग्रवाल 40 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे उसी दौरान सीबीआई की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
यह भी पढ़ें...मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू
मुख्य सतर्कता निरीक्षक अबोध अग्रवाल अपने ही विभाग में पोस्ट वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र दुबे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को रफा दफा करने के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे तभी सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें...आईएसआईएस ने भारत में नई ‘शाखा’ की घोषणा की
शनिवार रात 11 बजे सीबीआई ने छापा मारकर अबोध अग्रवाल को रंगेहाथ पकड़ा।