छत्तीसगढ़: पांंच साल बाद CBI का खुलासा, मार्च 2011 में पुलिस ने जलाए थे 160 घर
नई दिल्ली: सीबीआई ने 5 साल बाद बड़ा खुलासा किया है। खुलासे में पता चला कि मार्च 2011 में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला गांव में फोर्स ने 160 घरों में आग लगाई थी। वहीं राज्य पुलिस ने दावा किया था कि ये आग नक्सलियों ने लगाई थी।
एक इंगलिश न्यूज पेपर में छपी खबर के मुताबिक जस्टिस मदन बी ठाकुर की बेंच को स्टेटस रिपोर्ट सौंपते हुए सीबीआई ने जानकारी दी। सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की है उसमे सात विशेष पुलिस अधिकारियों के नाम हैं।सीबीआई ने कहा कि उनके पास 323 पुलिसकर्मियों और 95 सीआरपीएफ/कोबरा कर्मियों के भी इसमें संलिप्त होने के सबूत हैं। यह आगजनी 11 से 16 मार्च के बीच हुई थी जब फोर्स गश्त पर थी।
सीबीआई ने 26 सलवा जुडूम नेताओं के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया है, जिन्होंने 26 मार्च 2011 को जब स्वामी अग्निवेश अपने सहयोगियों सहित उन गांवों में जाने की कोशिश कर रहे थे, तब दोरनपाल में उनपर जानलेवा हमला हुआ था। इन नेताओं की बीजेपी और कांग्रेस जैसी राजनीतिक पार्टियों में पकड़ है।
सुप्रीम कोर्ट ने 5 जुलाई 2011 को मामला सीबीआई को सौंपा था।
सीबीआई ने सलवा-जुड़ुम नेता तथा एसपीओ के 35 लोगों पर विभिन्न धाराओँ के तहत मामला दर्ज किया है।