1 मई से शुरू होगी जनगणना, आज ही जान लें कौन–कौन से पूछे जाएंगे सवाल

1 मई से होने जा रही जनगणना (2021) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है। सरकार ने जनगणना में पूछ जाने वाले सवाल को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।

Update:2020-01-09 21:53 IST

नई दिल्ली: 1 मई से होने जा रही जनगणना (2021) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है। सरकार ने जनगणना में पूछ जाने वाले सवाल को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।

सेंसस ऐक्ट की धारा 8 की उपधारा 1 के तहत होने जा रही जनगणना के लिए सरकार ने सभी सेंसस दफ्तरों को सवालों की लिस्ट सौंप दी है। इन सवालों में घर के मालिक का नाम, हाउस नंबर और मकान की स्थिति सहित कई सवाल शामिल हैं। हम आपको बताते हैं कि जब सेंसस कर्मचारी आपके घर आएंगे तो आपसे क्या सवाल पूछा जाएगा...

ये भी पढ़ें...मोदी सरकार ने गर्मी से पहले जनता को दिया तगड़ा झटका, जानें पूरा मामला

1. बिल्डिंग नंबर (म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी नंबर)

2. सेंसस हाउस नंबर

3. मकान की छत, दीवार और सीलिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ मटीरियल

4. मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा है

5. मकान की स्थिति

6. मकान का नंबर

7. घर में रहने वाले लोगों की संख्या

8. घर के मुखिया का नाम

9.मुखिया का लिंग

10. क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या अन्य समुदाय से ताल्लुक रखते हैं

11. मकान का ओनरशिप स्टेटस

12. मकान में मौजूद कमरे

13.घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं

14. पानी के पानी का मुख्य स्रोत

15. घर में पानी के स्रोत की उपलब्धता

16. बिजली का मुख्य स्रोत

17.शौचालय हैं या नहीं

18. किस प्रकार के शौचालय हैं

19. ड्रेनेज सिस्टम

20.वॉशरूम है या नहीं

21.रसोई घर है या नहीं, इसमें एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन है या नहीं

22.रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन

23.रेडियो/ट्रांजिस्टर

24.टेलिविजन

25.इंटरनेट की सुविधा है या नहीं

26.लैपटॉप/कंप्यूटर है या नहीं

27.टेलिफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन

28.साइकल/स्कूटर/मोटरसाइकल/मोपेड

29.कार/जीप/वैन

30. घर में किस अनाज का मुख्य रूप से उपभोग होता है

31.मोबाइल नंबर (जनगणना संबंधित संपर्क करने के लिए)

ये भी पढ़ें...CAA & NRC: क्या भारत का मुसलमान मोदी सरकार से डरा हुआ है?

Tags:    

Similar News