आतंक से हिला देश: नक्सलियों के खौफ से दहशत में लोग, 5 गाड़ियां जल कर राख

छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके के पास नक्सलियों ने बुधवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिला राजनांदगांव के मोहला पुलिस स्टेशन इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 वाहनों में नक्सलियों ने रात को आग लगा दी।;

Update:2020-09-24 18:35 IST
छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके के पास नक्सलियों ने बुधवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिला राजनांदगांव के मोहला पुलिस स्टेशन इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 वाहनों में नक्सलियों ने रात को आग लगा दी।

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके के पास नक्सलियों ने बुधवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिला राजनांदगांव के मोहला पुलिस स्टेशन इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 वाहनों में नक्सलियों ने रात को आग लगा दी। इस वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने बताया कि 'राजनांदगांव जिले के मोहला पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत पारडी और परविडीह गांव के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे 5 वाहनों को नक्सलियों ने निशाना बनाया।

ये भी पढ़ें... युद्ध को तैयार चीन: परमाणु बॉम्बर-क्रूज मिसाइल तैनात, डोकलाम में बढ़ी हलचल

5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया

नक्सलियों ने राजनांदगांव के मोहला पुलिस स्टेशन पर निर्माण कार्य में लगी 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जिसमें नक्सलियों ने एक चेन माउंटेन वाहन, दो मिक्सर मशीन और दो ग्रेडर में बुधवार रात आग लगा दी।

बता दें, राज्य के बीजापुर जिले में इसी महीने एक एएसआइ(ASI), वन विभाग के रेंजर सहित 17 लोगों की हत्या नक्सली कर चुके हैं। इन हत्याओं की सूचना भी पुलिस के पास नहीं पहुंच पा रही है। लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही नक्सली सड़कों तक आकर पोस्टर- पर्चे लगा रहे हैं। नक्सलियों के बढ़ते हौसले की खबर रायपुर ही नहीं दिल्ली तक है।

फोटो-सोशल मीडिया

इस बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र के स्तर से भी छत्तीसगढ़ के आला अफसरों से चर्चा कर चिंता जताई जा चुके हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बस्तर में बढ़ते नक्सली आतंक पर चर्चा में यह बात सामने आई थी कि अगस्त तक नक्सली कुल 59 लोगों की हत्या कर चुके हैं। अब आंकड़ा 76 पर पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ें...दिग्गज खिलाड़ी का निधन: सुनसान हुआ IPL, मुंबई में ली आखिरी सांस

फोर्स की तैनाती

साथ ही बस्तर में बढ़ती नक्सली वारदातों के बाद चार साल पहले खुफिया तंत्र दुरुस्त करने की कवायद शुरू की गई थी। ऐसे में वर्तमान डीजीपी डीएम अवस्थी के पास जब तक नक्सल मोर्चे की कमान रही नक्सली नियंत्रण में रहे। वह बाइक से नक्सली इलाकों में पहुंच जाते थे।

हालातों को सुधारने के लिए उन्होंने एसआइबी (स्टेट इंटेलीजेंस ब्यूरो) को मजबूत किया। पुलिस के सक्षम जवानों की टीम तैनात की। एसआइबी की सूचना पर फोर्स संदिग्ध इलाकों में दबिश देने लगी। 2018 के विधानसभा चुनाव, लोकसभा के चुनाव, उप चुनाव, पंचायत चुनाव सब पहली बार शांतिपूर्ण ढंग से निपटे, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। फिलहाल नक्सिलयों की वजह से पूरा महकमा सहमा हुआ है।

ये भी पढ़ें...खत्म अतीक का साम्राज्य: सड़क पर आया बाहुबली का परिवार, चला योगी का बुलडोजर

Tags:    

Similar News