चिदंबरम का पीएम पर हमला, कहा- RBI गवर्नर उर्जित पटेल को हटाना चाहती है मोदी सरकार
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) और केंद्र सरकार के बीच कड़वाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। चिदंबरम ने कहा है कि मोदी सरकार भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को उनके पद से हटाने की कोशिश में हैं।
यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कही। उन्होंने ये भी कहा कि रघुराम राजन की कहानी फिर से दोहराई जा रही है। चिदंबरम ने कहा कि आरएसएस से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) चाहता है कि पटेल को उनके पद से हटा दिया जाए।
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "स्वदेशी जागरण मंच उर्जित पटेल को पद से हटाना चाहता है। इसका मतलब है कि मोदी सरकार चाहती है कि वह चले जाएं। रघुराम राजन की कहानी दोहराई जा रही है।" एसजेएम ने कथित तौर पर जोर देकर कहा कि आरबीआई के अधिकारियों को संयम दिखाना चाहिए या इस्तीफा दे देना चाहिए। इससे पहले भी चिदंबरम मोदी सरकार पर इसी मुद्दे को लेकर निशाना साध चुके हैं।
गौरतलब है कि केन्द्रीय बैंक और केन्द्र सरकार के रिश्तों में कडवाहट बीते हफ्ते आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने जाहिर कर दिया था। आचार्य ने कहा कि केन्द्रीय बैंक की स्वायत्तता पर हमला देश के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।
विरल का बयान सार्वजनिक होने के बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना पक्ष रखा था। उन्होंने देश में बैंकों के सामने खड़ी एनपीए की समस्या के लिए केन्द्रीय बैंक को जिम्मेदार बताया था।
ये भी पढ़ें...केंद्र सरकार और RBI के बीच मतभेद जारी, उर्जित पटेल पर मंडरा रहा ये खतरा
ये भी पढ़ें...उर्जित पटेल को जान से मारने की धमकी, मेल में लिखा- RBI गर्वनर का पद छोड़ो
ये भी पढ़ें...RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा- किसानों के ऋण माफ करने से बढ़ेगी महंगाई