नई दिल्लीः आगस्टा वेस्टलैंड घूसकांड मामले को लेकर आम आदमी पार्टी शनिवार को जंतर-मंतर पर उतरी। बड़ी संख्या में आप के कार्यकर्ता पीएम मोदी के आवास का घेराव किया। जंतर-मंतर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला किया।
क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने?
-पीएम मोदी ने आगस्टा केस में अब तक एक भी आदमी के जेल नहीं भेजा।
-उन्होंने कहा- मोदी की हिम्मत नहीं होती सोनिया गांधी से सवाल पूछने की।
-मैं कहता हूं की सोनिया को जेल में डालो, पूछताछ करो, सारा सच-झूठ सामने आ जाएगा।
यह भी पढ़ें...केजरीवाल ने फिर उठाया PM मोदी की डिग्री का सवाल, DU को लिखी चिट्ठी
-मैं इस मंच से मांग करता हूं कि मोदी जी सोनिया गांधी को अरेस्ट करें।
-प्रतिभा डिग्री की मोहताज नहीं होती,अगर मोदी जी 12वीं पास हैं।
-देश सर आंखों पर उठा लेंगा, लेकिन झूठ नहीं चलेगा।
कांग्रेस और बीजेपी में भ्रष्टाचार पर है गठबंधन
-पीएम के पास एक सीक्रेट बीए की फर्जी डिग्री है।
-अगस्ता केस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।
-पीएम ने भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का वादा किया था।
-मोदी जी ने मुझ पर सीबीआई की रेड करवाई, सेामनाथ भारती के खिलाफ पुलिस भेजी।
-गांधी परिवार के पास मोदी जी के कई सीक्रेट्स हैं।
यह भी पढ़ें...केजरीवाल को जवाब, गुजरात यूनिवर्सिटी से फर्स्ट डिवीजन MA पास हैं मोदी
-कांग्रेस और बीजेपी के बीच भ्रष्टाचार पर महागठबंधन है।
-भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी मिली हुई है।
सोनिया गांधी से डरते हैं मोदी जी
-मोदी जी डरते हैं कि सोनिया गांधी को जेल भेजा तो उनके भी कई खुलासे हो जाएंगे।
-ऐसा लगता है कि मोदी जी वाड्रा को गोद ले लिया है।
-मोदी जी पीएम बनने के बाद वाड्रा को जेल क्यों नहीं भेजते।
-मोदी जी लोकसभा चुनाव से पहले वाड्रा पर हमला करते थे।
-कहते थे कांग्रेस के दामाद हैं. बहुत भ्रष्टाचार किया है।
-दो सालों में मोदी जी ने कितने लोगों को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा है।
यह भी पढ़ें...केजरीवाल ने कहा- मुझपर CBI की रेड, लेकिन कांग्रेसियों पर नहीं
-हमारे नेता को छोटी-छोटी बातों पर जेल में डाला गया।
-मोदी जी सोनिया गांधी से इतना क्यों डरते हैं।