CONGRATULATIONS! अनुष्का बनीं 'PETA पर्सन ऑफ़ द इयर', जानें ऐसा क्या किया?

फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड की शान बनने के बाद अनुष्का शर्मा ने पीके और जब तक है जान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

Update:2017-12-27 17:09 IST

मुंबई: फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड की शान बनने के बाद अनुष्का शर्मा ने पीके और जब तक है जान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। वो इधर बीच भले ही फिल्मों से दूर हों मगर पिछले एक महीने से अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहीं। और अब PETA (पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) ने लोगों के बीच उनकी इज्जत और बढ़ा दी है। जी हां, अनुष्का शर्मा को PETA ने पर्सन ऑफ़ द इयर के खिताब से नवाजा है।

अब BOLLYWOOD में बजट नहीं… जबरदस्त कंटेंट की है डिमांड

ये टाइटल उन्हें जानवरो के लिए कई सोशल वर्क करने की वजह से मिला है। उन्होंने इस दिवाली के मौके पर जानवरो को पटाखों से दूर रहने के लिए एक कैंपेन भी चलाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई में सामान

ढोने वाले घोड़ों के हक में भी बोला था। अब देखना ये है की आने वाले नए साल में अनुष्का शर्मा और क्या कमाल करने वाली है।

Similar News