अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे 6 सवाल

सुरजेवाला ने कहा कि यूपीए की सरकार ने इस कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया था जबकि मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को मेक इन इंडिया का हिस्सेदार बना डाला और नौसेना के लिए 100 हेलीकॉप्टर खरीदने की इजाजत दे दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चोर दरवाजे से झूठ का जाल बुन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगस्ता वेस्टलैंड अपनी भागीदारी को छिपाने के लिए मिशेल का इस्तेमाल कर रही है।

Update:2018-12-30 22:16 IST

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राफेल के बाद अगस्ता मामले में दागदार निकला चौकीदार। इस मौके पर कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय यानी की ईडी को भी अपने निशाने पर लिया।

ये भी पढ़ें- पुराने रंग में लौटी महबूबा मुफ्ती, आतंकी के परिवार से मिलकर दी पुलिसवालों को चेतावनी

सुरजेवाला ने कहा कि यूपीए की सरकार ने इस कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया था जबकि मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को मेक इन इंडिया का हिस्सेदार बना डाला और नौसेना के लिए 100 हेलीकॉप्टर खरीदने की इजाजत दे दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चोर दरवाजे से झूठ का जाल बुन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगस्ता वेस्टलैंड अपनी भागीदारी को छिपाने के लिए मिशेल का इस्तेमाल कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं, उन्होंने कहा कि हम देश के चौकीदार से 6 सवाल पूछना चाहते हैं-

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार मामले में खुद को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील करेंगे नवाज शरीफ

1. अगस्ता वेस्टलैंड पर ब्लैक लिस्टिंग क्यों हटाई गई?

2. अगस्ता वेस्टलैंड को मेक इन इंडिया में हिस्सेदार क्यों बनाया गया?

3.एफआईपीबी ने 119 हेलीकॉप्टर बनाने की इजाजत क्यों दी?

4.2017 में नवी के लिए 100 हेलीकाप्टर निविदाओं में आवेदन करने की इजाजत क्यों दी गई?

5.इंटरनेशनल कोर्ट में केस क्यों हार गए और हारने के बाद ऊपरी अदालत में अपील क्यों नहीं की?

6. खुद का झूठ छिपाने के लिए मिशेल का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है?

ये भी पढ़ें- SSP अलीगढ़ ने जारी किया अधिकारियों को दूध नहीं देने वाली गाय पालने का फ़रमान

Similar News