कांग्रेस-भाजपा में छिड़ी जंग: बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा ने दिया जवाब, ये है मामला
कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि इस संकट के वक्त में भी मजदूरों से टिकट का पैसा वसूला जा रहा है। इस मसले पर अब कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में आरपार की लड़ाई शुरू हो चुकी है।
नई दिल्ली: पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज शुरू हो गया है। प्रवासी मजदूरों का घर वापस जाना जारी है। जोकि एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि इस संकट के वक्त में भी मजदूरों से टिकट का पैसा वसूला जा रहा है। इस मसले पर अब कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में आरपार की लड़ाई शुरू हो चुकी है। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोला है।
स्टेशन पर कोई टिकट नहीं बिकेगा-संबिता पात्रा
बीजेपी की ओर से संबिता पात्रा ने जवाब दिया है। राहुल गांधी को जवाब देते हुए लिखा है कि मजदूरों की टिकट का खर्च केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर उठा रही हैं। उन्होंने लिखा है कि 'राहुल गांधी जी, मैंने यहां आपके लिए गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स दी हैं, जिसमें साफ लिखा है कि स्टेशन पर कोई टिकट नहीं बिकेगा। रेलवे 85 फीसदी सब्सिडी दे रहा है, राज्य सरकारों को 15 फीसदी सब्सिडी देनी है।
ये भी देखें: राहत की खबर: अब खुलेंगे महामारी के सारे राज, भारत ही करेगा ये काम
गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने जो ट्रेन चलवाई हैं, उनका नाम श्रमिक ट्रेन दिया गया है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार मजदूरों से इस यात्रा का पैसा वसूल रही है।
फैसला वापस ले रेल मंत्रालय
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सोमवार को ही एक संदेश जारी किया था, जिसमें ऐलान किया गया था कि कांग्रेस की प्रदेश इकाइयां प्रवासी मजदूरों के टिकट का खर्च उठाएगी। अब जब रेलवे की सफाई सामने आई है, तब कांग्रेस ने फिर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि रेलवे अपने आदेश को लेकर दो तरह की बातें बोल रही है, जो आदेश जारी किया गया है उसमें साफ लिखा गया है कि टिकट के पैसे मजदूरों से ही वसूले जाएंगे। कांग्रेस ने मांग की है कि इस ऑर्डर को तुरंत वापस लिया जाए।
ये भी देखें: सामने आया मंत्री का कारनामा, लॉकडाउन में ऐसे मना रहे जन्मदिन