गोवा: कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर पेश किया सरकार बनाने का दावा

विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में सभी 14 कांग्रेसी विधायक राज भवन में मुलाकात की और कहा कि हमारी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है और हमें सरकार बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

Update:2019-03-18 16:04 IST

गोवा: मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के एक दिन बाद ही उनके अंतिम संस्कार से पूर्व कांग्रेस के विधायकों ने आज गोवा के राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में सभी 14 कांग्रेसी विधायक राज भवन में मुलाकात की और कहा कि हमारी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है और हमें सरकार बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें— गंजे होेने के ताने सुनने के दिन गए, आयुर्वेद के जरिए शोध कर डॉ. ने जमाये बाल

कावलेकर ने यहां पत्रकारों से कहा, ''हम मुख्यमंत्री के निधन से दुखी हैं लेकिन उनके अंतिम संस्कार से पहले एक नई सरकार बनानी होगी। राज्यपाल ने माना कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और उन्होंने कहा कि वह हमें जवाब देंगी। बता दें कि इससे पहले विपक्षी दल ने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए शुक्रवार और फिर रविवार को सिन्हा को पत्र लिखा था।

राज भवन जाने से पहले कावलेकर ने कहा, ''हम सदन में बहुमत वाली पार्टी हैं। फिर भी मुलाकात का समय लेने के लिए हमें संघर्ष करना पड़ा। हम मांग करते हैं कि पर्रिकर के निधन के बाद भाजपा सरकार के ना रहने की स्थिति में सरकार बनाने के लिए हमें आमंत्रित किया जाए।

ये भी पढ़ें— छोटी सी गुड़िया की कहानी ‘नो फादर्स इन कश्मीर’होगी 5 तारीख को रिलीज

Tags:    

Similar News