Chandigarh: किरण चौधरी ने बेटी श्रुति के साथ ज्वॉइन किया बीजेपी, बीते दिन दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

Congress MLA Kiran Choudhary: हरियाणा से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं। मंगलवार को दोनों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-06-19 08:24 GMT

किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने ज्वॉइन किया बीजेपी

Congress MLA Kiran Choudhary: हरियाणा से कांग्रेस एमएलए किरण चौधरी व उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने आज यानी बुधवार को दिल्ली में बीजेपी का दामन थामा। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में दोनों ने पार्टी ज्वॉइन की। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। बता दें, किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने बीते दिन यानी मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस्तीफा सौंपते हुए किरण चौधरी ने लिखा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस को व्यक्तिगत जागीर के तौर पर चलाया जा रहा है। इसमें मेरे जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है। पार्टी के भीतर मेरे जैसे लोगों को बहुत ही सुनियोजित तरीके से दबाया जाता है। समय-समय पर अपमानित भी किया जाता है।” 

खबर अपडेट की जा रही है...

Tags:    

Similar News