'ये पैसा मेरा नहीं...कांग्रेस का भी कोई लेना-देना नहीं', 350 Cr. से ज्यादा कैश बरामदगी के बाद MP धीरज साहू ने तोड़ी चुप्पी

Dhiraj Sahu On IT Raid: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी पर आख़िरकार अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया उनके यहां से बरामद रकम किसकी है।

Report :  aman
Update: 2023-12-15 16:28 GMT

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Social Media)

Dhiraj Sahu Statement On IT Raid: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (MP Dheeraj Sahu) ने छापेमारी के दौरान मिले 350 करोड़ रुपए से अधिक कैश मामले में शुक्रवार (15 दिसंबर) को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। साहू ने कहा, 'ये मेरा पैसा नहीं है। इससे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।'

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने आयकर विभाग (IT) की छापेमारी को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जो पैसा बरामद हुआ है उसमें कांग्रेस या अन्य किसी भी विपक्षी पार्टी का कोई पैसा नहीं है। उन्हें बेवजह बदनाम करने के प्रयास हो रहे हैं।'

धीरज साहू- यह पैसा मेरा नहीं, मेरे परिवार का

सांसद धीरज साहू ने कहा, 'इस पैसे से मेरा कोई लेना-देना नहीं। यह पैसा मेरे परिवार का है। उन्होंने कहा, हमारा परिवार बहुत बड़ा है। यह पैसा उन लोगों का है। अभी इनकम टैक्स की तरफ से ऐसा नहीं कहा गया है कि, यह पैसा गैरकानूनी है। ऐसे में इस पैसे के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।'

साहू का संयुक्त पारिवारिक आवास

गौरतलब है कि, इनकम टैक्स छापेमारी (Income Tax Raid) ने धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाले ओडिशा की शराब कंपनी के खिलाफ अपनी कार्रवाई के तहत रांची में उनके आवास पर छापेमारी की थी। जिस जगह आईटी रेड हुई वह साहू का संयुक्त पारिवारिक आवास है। आईटी विभाग की टीम ने यहां 350 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया।  

धीरज साहू- मैं हर चीज का हिसाब दूंगा

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने कहा, 'आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है। मैं स्वीकार कर सकता हूं कि, जो पैसा बरामद हुआ है वह मेरी फर्म का है। जो कैश बरामद की गई है, वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है। उन्होंने कहा, पैसा मेरा नहीं है। यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। आयकर विभाग ने अभी छापा मारा है। मैं हर चीज का हिसाब दूंगा।' 

जानिए क्या है मामला?

आयकर विभाग (Income tax department) ने भुवनेश्वर मुख्यालय वाली कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (BDPL) को लेकर ये छापेमारी की थी। कथित तौर पर आईटी ने कंपनी के कथित कर चोरी को लेकर कार्रवाई शुरू की थी। इस कंपनी का प्रमोटर साहू का परिवार है। 

PM मोदी ने लिया था निशाने पर

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर पर आईटी रेड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया था। पीएम मोदी ने आधिकारिक हैंडल एक्स पर लिखा था, 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें, जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।'

Tags:    

Similar News