CM Yogi: सीएम योगी ने सनातन धर्म को बताया राष्ट्रीय धर्म, कांग्रेस का पलटवार, पूछा-तो क्या और सभी धर्म खत्म हो गए?
CM Yogi: राजस्थान के भीनमाल जालौर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने यह बड़ा बयान दिया है।
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजस्थान के जालौर दौरे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब सभी को स्वीकार करना होगा कि हमारा सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म है। राजस्थान के भीनमाल जालौर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने यह बड़ा बयान दिया है।
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि यदि किसी भी कालखंड में हमारे धार्मिक स्थलों को नष्ट या अपवित्र किया गया है तो उनके पुनर्स्थापना के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। योगी के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता उदित राज ने पूछा कि सीएम योगी सनातन धर्म को देश का राष्ट्रीय धर्म बता रहे हैं तो क्या सिख, जैन, बौद्ध, निरंकार, ईसाई और इस्लाम धर्म खत्म हो गए हैं?
राम मंदिर जैसे जुनून की जरूरत
सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि पर अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा हो जाएगा। अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर बनाया जा रहा है। देश में यदि किसी भी कालखंड में हमारे धार्मिक स्थलों को अपवित्र किया गया है तो उन्हें फिर से स्थापित करने के लिए बड़ा अभियान चलाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है। एक वर्ष के भीतर भगवान रामलला इस भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे। योगी ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर जैसा ही जुनून देश के अन्य धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार में भी दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ की भावना से ऊपर उठकर ही हम राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं। इसका मकसद देश को और सुरक्षित और मजबूत बनाना है।
भव्य मंदिर के रूप में संकल्प पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 14 सौ साल पहले महाकवि नागभट्ट ने भगवान नीलकंठ के इस पवित्र धर्मस्थल की स्थापना की थी। आज मुझे महाकवि नागभट्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का मौका मिला है और इसे मैं अपना परम सौभाग्य मानता हूं। आज इस स्थल पर भव्य मंदिर के रूप में सबका संकल्प पूरा हो रहा है।
15 साल पहले राव मुक्त सिंह ने इसका संकल्प लिया था और आज यह संकल्प फलीभूत हो रहा है। इस भव्य मंदिर में न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश से आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान नीलकंठ का दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत भी मौजूद थे। योगी आदित्यनाथ ने गजेंद्र शेखावत के साथ मंदिर परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।
कांग्रेस नेता ने पूछा सवाल
दूसरी ओर कांग्रेस नेता उदित राज ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने योगी के सनातन धर्म को राष्ट्रीय धर्म बताने के बयान का जिक्र करते हुए देश के अन्य धर्मों का जिक्र करते हुए सवाल भी पूछा है। उन्होंने कहा कि योगी जी सनातन धर्म को देश का धर्म बता रहे हैं मगर उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या सिख, जैन, बौद्ध, निरंकार ईसाई और इस्लाम धर्म खत्म हो गए? उदित राज के ट्वीट पर अभी योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।