कोरोना संकट: एक दिन में 4 हजार से अधिक मामले, मरीजों की संख्या 67 हजार के पार
महाराष्ट्र में अब तक करीब 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 832 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 4199 लोग ठीक हो चुके हैं।
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में सक्रमितों की 67 हजार को पार पहुंच गयी है। वहीं पिछले 24 घंटे के आंकड़ें देखें तो इस दौरान 4 हजार से अधिक संक्रमित केस सामने आए हैं और लगभग 100 लोगों की मौत भी हुई है।
ये भी पढ़ें: सरकारी पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 70 हजार तक मिलेगी सैलरी, जल्दी करें अप्लाई
इस वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में अब तक करीब 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 832 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 4199 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। गुजरात में अब तक 8 हजार 194 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 493 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: कभी ऑटो चला करते थे परिवार का भरण-पोषण, अब गरीब छात्रों को बना रहे इंजीनियर
वहीं संक्रमण के मामले तीसरे नंबर पर तमिलनाडु आ गया है। यहां अब तक 7204 केस सामने आ चुकें हैं, जिसमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी मरीजों का आंकड़ा करीब 7 हजार पहुंच गया है, जिसमें 73 की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: अपनी बोल्डनेस से सबको बनाया था सबको दीवाना, DD ने इसलिए कर दिया था बैन
ताजा अपडेट के अनुसार देशभर में कुल कंफर्म मरीजों की संख्या 67 हजार 152 हो गई है, जिसमें 2 हजार 206 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 20 हजार 917 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 44 हजार के पार है।
ये भी पढ़ें: फिलीपींस के मनीला से 1387 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई पहुंचा