Corona Update: कोरोना के मोर्चे से राहत भरी खबर, चौथे दिन भी घटे केस, सामने आए इतने मामले

Corona Update: सोमवार को 9111 नए केस सामने आए थे। इस दिन 27 मौतें भी हुई थीं।;

Update:2023-04-18 18:03 IST
Coronavirus in india (photo: social media )

Corona Update: कोरोना के रोजाना के केसों में लगातार कमी हो रही है। चौथे दिन भी केसों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 7633 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के 11 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे पहले सोमवार को 9111 नए केस सामने आए थे। इस दिन 27 मौतें भी हुई थीं।

शनिवार को 10,093 और शुक्रवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे। सबसे अधिक 11 हजार से अधिक केस 13 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। इस दिन सबसे अधिक 29 मौतें भी हुई थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 6702 मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे। जिसके बाद एक्टिव केस 61,233 हो गई है।

इससे पहले रविवार को एक्टिव केस 60,313 थे। सोमवार को रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत रहा। इसका मतलब है कि मरीजों के ठीक होने की दर 98 फीसदी से अधिक है। देश में आने वाले कोरोना के रोजाना कुल मामले में अकेले पांच राज्यों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है। पांच राज्यों में शीर्ष पर केरल है। उसके बाद दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का स्थान है।

कोरोना से प्रभावित टॉप पांच राज्य

केरल में पिछले 24 घंटे में 1528 नए केस दर्ज किए गए हैं। इससे एक दिन पहले 2287 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान चार मरीजों की मौत भी हुई थी।

दिल्ली में बीते एक दिन में 1017 नए केस सामने आए। एक दिन पहले यानी सोमवार को भी 1017 नए मरीज सामने आए थे। 4 मरीजों की मौत भी हुई थी।

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 898 नए केस सामने आए। इससे एक दिन पहले राज्य में 839 नए मामले सामने आए थे। हरियाणा में आज कोरोना के मामले में मामूली बढोतरी हुई है।

तमिलनाडु में कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में 521 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 505 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में भी केस घट रहे हैं। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 650 नए केस सामने आए थे।

उत्तर प्रदेश में भी घटे मामले

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, यूपी में 446 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले राज्य में 706 नए केस मिले थे। दिल्ली से सटे राज्य के नोएडा से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। नोएडा में 24 घंटे में 129 नए मरीज मिले हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 689 हो गई है।

Tags:    

Similar News