Corona Alert: देश में फिर से तेजी से पैर पसार रहा कोरोना! तीन हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस
Corona Alert: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना के 640 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले 2,669 से बढ़कर 2,997 हो गई है।;
Corona Alert: देश में कोरोना का ग्राफ एक फिर तेजी से बढ़ने लगा है, प्रत्येक दिन कोरोना ने नए मामले दर्ज किए जा रहा हैं। तेजी से संक्रमण के बढ़ रहे मामलों ने देश दुनिया को दहशत में ला दिया है। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 ने लोगों की चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है। कोरोना और नए वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से मास्क पहनने की सलाह दी गई है। भारत सरकार से लेकर कई राज्य सरकारें भी इसके लिए गाइड लाइन जारी कर चुकी हैं।
पिछले 24 घंटे में 640 नए मामले दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना के 640 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले 2,669 से बढ़कर 2,997 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले केरल राज्य में दर्ज किए हैं। केरल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 265 है। बता दें कि कोरोना के चलते केरल में हाल ही में तीन मौतें भी हो चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक, नए मामलों में ज्यादातर संक्रमित जेएन-1 से पीड़ित हैं। यह कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BA.2.86 का एक उप-स्वरूप है। स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट का कहना है कि कि सर्दियों के मौसम और लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने की वजह से मामलों में वृद्धि हुई है। इस वजह से भी जेएन-1 वैरिएंट ज्यादा संक्रामक साबित हो रहा है।
WHO ने दी चेतावनी
कोरोना वायरस का नया वैरिएंड जेएन-1 सभी क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने जनता को आश्वस्त किया है कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि JN.1 पर टीका कितना असरदार है, इसे लेकर अभी सीमित सबूत है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों से संक्रमण और गंभीर बीमारी से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा है। जैसे कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना और नियमित रूप से हाथों को धुलना आदि।