एकजुट हो कर हराना है कोरोना वायरस

दुनिया भर में कोरोना वायरस से जंग लड़ी जा रही है। सभी के पास एक ही जैसे हथियार-औज़ार हैं। लड़ाई लंबी है और सबको एक साथ मिल कर लड़नी होगी। साफ सफाई, सोशल डिस्टेन्सिंग और फेस मास्क के जरिये कोरोना को हराया जा सकता है।;

Update:2020-04-13 23:18 IST

नई दिल्ली :दुनिया भर में कोरोना वायरस से जंग लड़ी जा रही है। सभी के पास एक ही जैसे हथियार-औज़ार हैं। लड़ाई लंबी है और सबको एक साथ मिल कर लड़नी होगी। साफ सफाई, सोशल डिस्टेन्सिंग और फेस मास्क के जरिये कोरोना को हराया जा सकता है।

 

यह पढ़ें...कोविड-19: कोरोना से बढ़ रहे डिप्रेशन के मरीज, जानें कैसे उबरें

 

- हर जगह सिनेमा हाल बंद हैं, ऐसे में लोग ड्राइव-इन थिएटर का रुख कर रहे हैं। ताकि कार में सुरक्षित बैठे-बैठे मनोरंजन कर सकें। सियोल, साउथ कोरिया में ऐसे ही एक ओपन एयर सिनेमा का आनंद लेते लोग।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में लोगों ने एक साथ दीप प्रज्ज्वलित किए। कोलकाता में एक अस्पताल के डाक्टरों ने भी दीप जला कर एकजुटता दिखाई।

- चीन के जिनग्सु प्रांत में एक स्कूल में मास्क लगा कर बैठे विद्यार्थी।

- पीटर्सबर्ग, रूस के एक गाँव में एक दंपति अपने पिरामिडनुमा घर में रह कर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर रहे हैं।

- गाज़ा सिटी में एक फिलिस्तीनी फिटनेस ट्रेनर लॉकडाउन में घर के भीतर इस तरह कसरत कर रहे हैं।

- बीजिंग, चीन की एक बिल्डिंग में लिफ्ट ऑपरेट करने के लिए डिस्पोसबल कॉटन तीलियां रखी गई हैं। ताकि कुछ भी छूने की जरूरत नहीं पड़े।

यह पढ़ें...दुनिया में अलग-थलग पड़ेगा झूठा चीन! अमेरिका के बाद ब्रिटेन में उठी ये बड़ी मांग

 

- लॉक डाउन में सड़क पर टहलते लोगों को काठमांडू, नेपाल में कटघरे में बंद कर दिया जा रहा है।

- इंडोनेशिया में हेयर कटिंग सैलून में नाई पूरी सुरक्षा के साथ काम कर रहे हैं।

- इज़राइल में अपने सेफ़्टी सूट पर डाक्टरों ने अपनी फोटो लगा राखी है ताकि कोरोना के मरीज जान सकें कि उनका इलाज कौन कर रहा है।

- कोरोना का इतना खौफ है कि थाईलैंड में नवजात शीशों को भी सुरक्षा मास्क पहनाया जा रहा है।

- कैलिफोर्निया, अमेरिका में फुटपाथ पर बेचे जा रहे फेस मास्क।

 

 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News