कोरोना वैक्सीन: पूरी दुनिया में भारत का बजा डंका, UN चीफ ने की जमकर तारीफ

भारत ना केवल अपने नागरिकों का टीकाकरण कर रहा है, बल्कि कई देशों को कोरोना वैक्सीन भेज भी रहा है। वो भी अपने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान को प्रभावित किए बिना।

Update:2021-01-29 11:24 IST
कोरोना वैक्सीन: पूरी दुनिया में भारत का बजा डंका, UN चीफ ने की जमकर तारीफ

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है, जो कि अभी शुरुआती चरण में है। देश में 28 जनवरी तक करीब 24 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। भारत ना केवल अपने नागरिकों का टीकाकरण कर रहा है, बल्कि कई देशों को कोरोना वैक्सीन भेज भी रहा है। वो भी अपने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान को प्रभावित किए बिना।

UN महासचिव ने की भारत की तारीफ

भारत की इस दरियादिली की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। इसी क्रम में अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव ऐंतोनियो गुतेरस ने भी भारत की तारीफ की है। यही नहीं उन्होंने भारत की वैक्सीन बनाने की क्षमता को दुनिया के लिए सर्वश्रेष्ठ संपदा बताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं जानता हूं कि भारत में बड़े पैमाने पर स्वदेशी वैक्सीन बनाई जा रही है। हम इसके लिए भारतीय संस्थानों के संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें: बम धमाके में उड़ गए खूंखार आतंकवादी के चीथड़े, सिर पर था 30 लाख डॉलर का इनाम

टीकाकरण कैंपेन को सफल बनाने में बड़ी भूमिका

उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भारत दुनियाभर में टीकाकरण कैंपेन को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। ऐंतोनियो गुतेरस ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि भारत की वैक्सीन बनाने की क्षमता आज पूरी दुनिया के लिए एक सर्वश्रेष्ठ संपदा है। मुझे उम्मीद है कि दुनिया यह समझे कि इस संपदा का पूरा इस्तेमाल किया जाए।

यह भी पढ़ें: इमरान सरकार ने ISI के पूर्व प्रमुख पर लगाया भारत के इशारे पर काम करने का आरोप

अब भारत इन देशों को तोहफे में देगा कोरोना वैक्सीन

यूएन प्रमुख का बयान ऐसे वक्त आया है, जब भारत अपने पड़ोसी देशों की कोरोना की लड़ाई में भरपूर मदद कर रहा है और उन्हें 55 लाख से ज्यादा कोरोना की डोजेज तोहफे में दे चुका है। वहीं अब भारत ओमान, निकारगुआ, CARICOM देशों, पैसिफिक आइलैंड स्टेट्स को भी वैक्सीन की खुराकें तोहफे में देने की योजना बना रहा है। यह जानकारी गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने दी है।

यह भी पढ़ें: धमाके से कांपी धरती: जोरदार विस्फोट में बाहर निकली आग, दहला माउंट मेरापी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News