आ गई कोरोना वैक्सीन: सुरक्षा के ऐसे कड़े प्रबंध, यहां रखे गए 2 लाख डोज

दिल्ली में राजीव गांधी अस्पताल में वैक्सीन के 22 बॉक्स पहुंचे हैं। जिनमें वैक्सीन के 2 लाख 64 हजार डोज है। राजीव गांधी अस्पताल में ही कोरोना वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा। दिल्ली में जो वैक्सीन की खेप आई है, उसका एक हिस्सा करनाल भी जाना है। ;

Update:2021-01-12 17:01 IST
दिल्ली पहुंची वैक्सीन की पहली खेप, सुरक्षा के कड़े प्रबंध (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: भारत में 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। सरकार के प्लान के तहत देश के कई राज्यों में आज यानी मंगलवार को कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड वैक्सीन पहुंच गई है। दिल्ली में राजीव गांधी अस्पताल में वैक्सीन के 22 बॉक्स पहुंचे हैं। जिनमें वैक्सीन के 2 लाख 64 हजार डोज हैं। इसके लिए बिल्डिंग के चारों ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

एक हिस्सा भेजा जाएगा करनाल

अब राजीव गांधी अस्पताल में ही कोरोना वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा। दिल्ली में सुपर स्पेशलिटी सेंटर ही नोडल सेंटर है, यहीं पर वैक्सीन के सभी डोज रखे जाएंगे। दिल्ली में जो वैक्सीन की खेप आई है, उसका एक हिस्सा करनाल भी जाना है। इस दौरान दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएगी। आपको बता दें कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया की तरफ से वैक्सीन की पहली खेप भारत में 13 लोकेशन पर भेज भी दी गई है। सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन के एक करोड़ दस लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों का मसला: SC ने सुझाये ये नाम, इन चार 4 लोगों की बनी समिति

(फोटो- सोशल मीडिया)

इन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता

भारत में 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। टीकाकरण के पहले चरण में कुछ खास लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। केंद्र सरकार के मुताबिक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन के लिए प्राथमिकता वाले समूहों में संक्रमित होने या मृत्यु का खतरा ज्यादा होने वाले लोग, हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 50 वर्ष के ऊपर के उम्र वाले लोग और पहले से बीमार व्यक्ति शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कृषि कानून: 4 सदस्यीय कमेटी में कौन-कौन शामिल हैं और अब तक क्या स्टैंड रहा है?

चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होगी वैक्सीन

135 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले भारत में वैक्सीन कार्यक्रम चलाना कोई आसान काम नहीं है। इसीलिए सरकार ने इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का फैसला लिया है। लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि लोग तरह तरह की अफवाहों से सतर्क रहें। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है और यह चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण प्रोग्राम, जानिए इसके बारे में सबकुछ

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News