कोरोना वैक्सीन पर मिलेगी खुशखबरी, DCGI कर सकता है ये बड़ा ऐलान
भारत में कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। लेकिन अब इसका इंतज़ार ख़त्म हुआ। कोरोना वैक्सीन की एक्सपर्ट कमेटी ने इमरजेंसी इस्केमाल के लिए मंजूरी दे दी है।
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। लेकिन अब इसका इंतज़ार ख़त्म हुआ। कोरोना वैक्सीन की एक्सपर्ट कमेटी ने इमरजेंसी इस्केमाल के लिए मंजूरी दे दी है। लेकिन अभी फाइनल मंजूरी के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के हां कहने का इंतज़ार है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है बड़ा ऐलान
रविवार सुबह 11 बजे DCGI प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बड़ा ऐलान कर सकता है। अब तक दो वैक्सीन ('कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन') को एक्सपर्ट कमेटी द्वारा इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ग्रीन सिग्नल मिल चुकी है।
दरअसल, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने DCGI के पास भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' और सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति देने की सिफारिश की है। जिसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि DCGI भी दोनों वैक्सीन को जल्द मंजूरी दे देगा। जिसका ऐलान आज हो सकता है।
ये भी पढ़ें…मूसलाधार बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
एक्सपर्ट कमेटी से मिल चुकी मंजूरी
एक जनवरी को एक्सपर्ट कमेटी ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजनेका की वैक्सीन 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। दूसरे दिन 2 जनवरी के दिन स्वदेशी भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को भी मंजूरी दे दी गई। अगर DCGI अपनी फाइनल मंजूरी दे देता है तो भारत के पास दो वैक्सीन मिलने की पूरी संभावना है।
आपको बता दें, देश में 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. ड्राई रन के रिजल्ट काफी सकारात्मक रहे। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक समीक्षा बैठक भी की थी।
ये भी पढ़ें…कुलगाम में धमाका! लश्कर के आतंकियों की बड़ी साजिश, सेना ने की ऐसे फेल
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।